आईपीएल 2023: सुयश शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को शतक पूरा करने से रोका, तो भारत-पाकिस्तान खेलने में लग गए आकाश चोपड़ा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: सुयश शर्मा ने यशस्वी जायसवाल को शतक पूरा करने से रोका, तो भारत-पाकिस्तान खेलने में लग गए आकाश चोपड़ा!

यशस्वी जायसवाल-सुयश शर्मा के बीच विराट कोहली कहां से आ गए?

Yashasvi Jaiswal, Aakash Chopra and Suyash Sharma. (Image Source: BCCI-IPL)
Yashasvi Jaiswal, Aakash Chopra and Suyash Sharma. (Image Source: BCCI-IPL)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर सुयश शर्मा ने 11 मई कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए जारी आईपीएल 2023 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उनका शतक पूरा नहीं करने दिया, जिससे आकाश चोपड़ा भड़क गए हैं।

आपको बता दे, यशस्वी जायसवाल ने मात्र 47 गेंदों में 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 98 रनों की तूफानी पारी खेली और राजस्थान रॉयल्स (RR) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ नौ विकेट की शानदार जीत दिलाई। इस जीत के साथ RR की आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ गई है।

‘मेरे ख्याल से ये बहुत खराब टेस्ट था’

वहीं दूसरी ओर, जायसवाल इतनी धमाकेदार पारी खेलने के बावजूद अपना शतक पूरा नहीं कर पाए, जिससे पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा निराश हैं, और उन्होंने सुयश शर्मा को विराट कोहली का नाम लेकर आड़े हाथ ले लिया है। दरअसल, जब RR को मैच जीतने के लिए केवल चार रनों की आवश्यकता थी, सुयश शर्मा ने एक वाइड गेंद फेंकी, जिससे यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल में अपना दूसरा शतक पूरा करना चुनौतीपूर्ण हो गया, क्योंकि उस समय वह 94* पर बल्लेबाजी कर था।

जिसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज केवल एक चौका लगा पाए, और RR ने मैच जीत लिया, इस तरह वह मात्र दो रनों से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। इस बीच, ब्रॉडकास्टर आकाश चोपड़ा यशस्वी को शतक पूरा करने से रोकने के लिए सुयश पर जमकर बरसे, और इस हरकत को ‘खराब टेस्ट’ बताया। उन्होंने ट्वीट किया: “यशस्वी को 100 रन बनाने से रोकने के लिए वाइड बॉल डालने की कोशिश….मेरे ख्याल से ये बहुत खराब टेस्ट था।”

उन्होंने आगे विराट कोहली का उदाहरण देते हुए KKR के स्पिनर का समर्थन करने वाले आलोचकों की बोलती बंद करने की कोशिश की। आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा: “कल्पना कीजिए कि पाकिस्तान का एक गेंदबाज कोहली को शतक पूरा करने से रोकने के लिए ऐसा कर रहा है। वही लोग, जो ज्ञान दे रहे हैं कि कैसे यह बिल्कुल ठीक है…और सुयश ने जानबूझकर नहीं किया…यह सुनिश्चित करे में देर नहीं लगाते कि वो गेंदबाज मिनटों में ट्रेंड करना शुरू कर दे। ट्रोलिंग लेवल ही अलग होता तब। मेरी राय में ये दोगला व्यवहार है।”

close whatsapp