CPL 2023: ट्राॅफी जीतने के बाद Guyana Amazon Warriors के कप्तान Imran Tahir ने R Ashwin को लेकर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

CPL 2023: ट्राॅफी जीतने के बाद Guyana Amazon Warriors के कप्तान Imran Tahir ने R Ashwin को लेकर दिया बड़ा बयान

44 साल की उम्र में ताहिर ने जीता है सीपीएल टाइटल

R Ashwin and Imran Tahir (Image Credit- Twitter)
R Ashwin and Imran Tahir (Image Credit- Twitter)

कैरिबियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच कल गुयाना अमेजन वाॅरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में वाॅरियर्स ने इमरान ताहिर की कप्तानी में 9 विकेट से जीत दर्ज कर, अपने पहले सीपीएल टाइटल को नाम कर लिया है। गौरतलब है कि सीजन शुरू होने से पहले इमरान ने कप्तानी के तौर पर शिमरन हेटमायर को रिप्लेस किया था।

दूसरी ओर, फाइनल मैच जीतने के बाद इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन को लेकर बड़ा बयान देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। ताहिर का कहना है कि अश्विन ने उन्हें काफी प्रेरित किया है।

Imran Tahir ने R Ashwin को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि सीपीएल के फाइनल मैच के बाद आयोजित पोस्ट मैच काॅन्फ्रेंस में इमरान ताहिर ने कहा- हर कोई मैसेज भेज रहा है और इस बात का मजाक बना रहा है कि मैं कप्तान बन गया। लेकिन सच में इस बात ने मुझे काफी प्रेरित किया हैं और उन लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं।

ताहिर ने आगे कहा- मैं अपने टीम के विश्लेषक प्रसन्ना को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने हमें गेम प्लान देने के लिए दिन में 20 घंटे काम किया। साथ ही मैं भारत के आर अश्विन को भी धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि हमारी टीम ऐसा करेगी।

दूसरी ओर आपको इस मैच का हाल बताएं तो Trinbago Knight Riders ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में 94 रनों के कुल स्कोर पर अपने साले विकेट गंवा दिए। तो वहीं Guyana Amazon Warriors ने इस टारगेट को मात्र 14 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। तो वहीं फाइनल मैच में ड्वेन प्रटोरियस को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच में बने कुछ खास रिकाॅर्ड्स पर एक नजर 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए