दुख, दर्द, पीड़ा और गुस्से में निकाला था Rishabh Pant ने डेढ़ साल का हर एक दिन - क्रिकट्रैकर हिंदी

दुख, दर्द, पीड़ा और गुस्से में निकाला था Rishabh Pant ने डेढ़ साल का हर एक दिन

वीडियो में Physiotherapist ने बताया पंत को दर्द के कारण काफी रोना आता था।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

IPL 2024 के जरिए Rishabh Pant की मैदान पर वापसी होने जा रही है, जिसे लेकर ये खिलाड़ी और फैन्स हद से ज्यादा उत्साहित हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर पंत के कमबैक स्टोरी की सीरीज चल रही है, जिसका नया पार्ट रिलीज किया गया है और उस पार्ट में काफी चीजें निकलर सामने आई है।

क्या-क्या खास है Rishabh Pant के नए वीडियो में

वहीं टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर Rishabh Pant का जो नया वीडियो आया है, उस वीडियो में NCA के सभी Physiotherapist है जिन्होंने पंत का इलाज किया था। साथ ही सभी ने बताया है कि उनको डेढ़ साल में क्या परेशानी आई और पंत ने कैसे तेजी से रिकवरी करते हुए मैदान पर लौटने का काम किया।

Rishabh Pant और उनकी NCA की कहानियां…

*वीडियो में Physiotherapist ने बताया पंत को दर्द के कारण काफी रोना आता था।
*इसी कड़ी में Rishabh Pant ने बताया- मेरे लिए डेढ़ साल Rehab करना बोरिंग हो गया था।
*Physiotherapist बोले की हमने पंत के मूड के हिसाब से उनके साथ काम किया था।
*पंंत ने कहा की NCA के लोगों पर मैंने गुस्सा किया था, लेकिन मेरी बात का किसी ने बुरा नहीं माना।

टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर आया Rishabh Pant का ये नया वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

अब नेट्स में आग उगल रहा है दिल्ली टीम का ये कप्तान

दूसरी ओर अब कहानी बदल चुकी है और पंत मैदान पर वापसी कर चुके हैं, साथ ही वो IPL 2024 के लिए पूरी तरह तैयार है। इस वक्त वाइजैग में दिल्ली टीम का कैंप चल रहा है, वहां से पंत का एक वीडियो सामने आया था जहां इस वीडियो में पंत नेट्स में कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे। वहीं IPL 2024 में दिल्ली टीम का पहला मैच पंजाब से होगा और ये मैच मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा, जिसमें पंजाब टीम की कप्तानी शिखर धवन करते हुए नजर आएंगे।

DC टीम ने ये वीडियो पोस्ट किया था पंत का हाल ही में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)

close whatsapp