IND vs AUS: नागपुर में करारी हार मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 'जडेजा' जैसे गेंदबाज को अपनी टीम में किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: नागपुर में करारी हार मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ‘जडेजा’ जैसे गेंदबाज को अपनी टीम में किया शामिल

नागपुर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिली थी बड़ी हार।

Matthew Kuhnemann (Photo Source: Twitter)
Matthew Kuhnemann (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त भारत दौरे पर हैं, जहां उन्हें टेस्ट और फिर वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया जहां ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन काफी लचर रहा। पहले टेस्ट मैच में ही कंगारू टीम भारत से एक इनिंग और 132 रनों से हार चुकी हैं।

इस बीच दूसरा टेस्ट मैच जो 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा उसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बड़ा बदलाव किया है। दरअसल मिचेल स्वेपसन दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं। स्वेपसन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ब्रिसबेन वापस लौटने वाले हैं जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम में नए स्पिनर की एंट्री हो गई है।

इस स्पिनर की हुई टीम में एंट्री

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त चोटों से घिरी हुई नजर आ रही हैं, टीम के काफी सारे खिलाड़ी इस वक्त चोट के चलते बाहर हैं। ऐसे में टीम की कोशिश यही रहेगी कि कैसे भी करके दूसरे टेस्ट में अच्छी वापसी की जाए। मिचेल स्वेपसन जो भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह पर मैथ्यू कुह्नमैन को रिप्ल्सेमेंट के तौर पर चुना गया है। नाथन लियोन, टॉड मर्फी के बाद अब मैथ्यू कुह्नमैन के आने से ऑस्ट्रेलिया का स्पिन गेंदबाजी क्रम और मजबूत होता हुआ नजर आ रहा है।

दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से पहले टेस्ट मैच में हार झेली थी उसके बाद टीम दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए पूरी तरह से बेकरार होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त टेस्ट की नंबर-1 टीम हैं लेकिन भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हर डिपार्टमेंट में टीम फेल होते हुए नजर आए थी।

टीम दिल्ली में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। पैट कमिंस के बयान के अनुसार मिचेल स्टार्क दिल्ली टेस्ट में टीम का हिस्सा बनते हुए नजर आने वाले हैं। अब ऐसे में देखना ये दिलचस्प होगा कि कंगारू टीम दूसरे टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करती है।

close whatsapp