IND v ENG

IND v ENG: फैंस को शायद देखने को नहीं मिलेगा भारत और इंग्लैंड का मैच! सामने आई बड़ी वजह

भारत और इंग्लैंड की टीमें रविवार को आमने-सामने होंगी।

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium (Image Credit- Twitter)
Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium (Image Credit- Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में भारत 29 अक्टूबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में इंग्लैंड का सामना। टीम इंडिया की बात करें तो फिलहाल वो अपने पिछले सभी पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर इंग्लैंड इस मैच में हार जाता है तो भारत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगा।

हालांकि टीम इंडिया की बात करें तो उनके लिए इस वक्त सबसे बड़ा झटका ये है कि टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से बाहर हैं। हार्दिक को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में टखने में चोट लगी थी और इस वजह से वो 5 नवंबर तक क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इस बीच एक नजर भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के दौरान लखनऊ के मौसम पर डालते हैं।

IND v ENG: लखनऊ में कैसा होगा मौसम?

वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक एक भी मुकाबला बारिश की वजह से नहीं धुला है। सभी मैचों के नतीजे निकले हैं। भारत और इंग्लैंड के मैच में भी बारिश की कोई संभावना नहीं है। रविवार को लखनऊ में मैच शुरुआत होने के समय तापमान करीब 31 डिग्री रहने की उम्मीद है। शाम होने पर यह 25 के आसपास आ सकती है। ज्यादातर समय आसमान में बादल रह सकते हैं लेकिन बारिश की संभावना 5 प्रतिशत से भी कम है।

IND v ENG: कैसी रहेगी लखनऊ की पिच?

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाने वाला है। एकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को ज्यादा फायदा देती है। इस मैदान पर कुल 12 वनडे मैच हुए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 3 मैचों मे जीत मिली है। पहले बॉलिंग करने वाली टीम को 9 मैचों में जीत हासिल हुई है। बता दें कि इस मैदान पर स्पिनर्स भी अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में इस मैच में हो सकता है कि भारतीय इलेवन में अश्विन को मौका मिले।

IND v ENG: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/ मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड

यह भी पढ़ें: Cricket Buzz: 28 अक्टूबर के बेहतरीन ट्वीट के बारे में जाने यहां

close whatsapp