शुभमन गिल केविन पीटरसन

IND vs ENG: “उसके साथ वही करो जो मेरे साथ…..”- पीटरसन ने राहुल द्रविड़ को दी गिल को खराब फॉर्म से बाहर निकालने की सलाह

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 23 रन बनाकर आउट हुए केविन पीटरसन।

Shubman Gill & Kevin Pietersen (Photo Source: Getty Images)
Shubman Gill & Kevin Pietersen (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने शुभमन गिल के टेस्ट फॉर्म को लेकर चिंता व्यक्त की और भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ से युवा बल्लेबाज की कमजोरियों पर काम करने के लिए कहा। गिल की बल्लेबाजी क्षमता को स्वीकार करते हुए, पीटरसन ने जोर देकर कहा कि युवा बल्लेबाज को इस तरह के आउट होने से बचने के लिए अपने स्किल में विविधता लानी होगी।

पीटरसन ने राहुल द्रविड़ के साथ अपना अनुभव साझा किया, जिससे टीम मैनेजमेंट को गिल की कमजोरियों पर काम करने में मदद मिलेगी। व्हाइट बॉल फॉर्मेट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बावजूद, टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले, गिल का औसत 32 था, जो टॉप क्रम के भारतीय बल्लेबाज के हिसाब से उतना अच्छा नहीं है।

शुभमन गिल को केविन पीटरसन ने दी अहम सलाह

स्पोर्ट्स 18 पर दूसरे दिन के लंच शो में केविन पीटरसन ने कहा, “ड्रेसिंग रूम में कोई है, जिसने मेरा खेल बदल दिया। वह हैं राहुल द्रविड़। मुझे नहीं पता कि वह यह ब्रॉडकास्ट देखेंगे या नहीं, लेकिन जाओ और गिल के साथ समय बिताओ और वही काम करो जिसके बारे में उन्होंने मुझसे बात की थी। उसे ऑफ-साइड पर गेंद को हिट करने के लिए प्रेरित करें, बेहतर लेंथ चुनने और स्ट्राइक को रोटेट करने का अभ्यास कराएं। ऐसी चीजें करें जो उसे एक बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद करें।” 

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने आगे कहा, “शुभमन गिल एक क्वालिटी प्लेयर हैं। मैं इस बात से निराश नहीं हूं कि वह कैसे आउट हुए। मैं निराश इस बात से हूं कि उनमें अभी तक वह क्षमता (स्ट्राइक रोटेट करने की) नहीं आई है, लेकिन फिर भी वह एक युवा है। उसे वह क्षमता दो; उसे वह संरचना दो। अगर वह स्ट्राइक रोटेट करता है और राहुल द्रविड़ से यह सीखता है और अगर वह उसे अपने सानिध्य में ले लेते हैं, तो दुनिया उसकी है।”

आपको बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में शुभमन गिल पहली पारी में 66 गेंदों में 2 चौकों की मदद से कुल 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनके करियर का एवरेज भी 30 के करीब का है। शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में जारी मुकाबले में चौका मारने के चक्कर में आउट हो गए।

close whatsapp