गिल और रोहित के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल, वनडे सीरीज में भारत ने किया न्यूजीलैंड का सफाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

गिल और रोहित के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल, वनडे सीरीज में भारत ने किया न्यूजीलैंड का सफाया

इस मैच में भारत की ओर से गिल और रोहित शर्मा ने लगाया शतक।

Team India (Photo Source: BCCI)
Team India (Photo Source: BCCI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ) के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कीवी टीम 90 रनों से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 385 का स्कोर बनाया था, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अंतिम मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में पहला स्थान भी हासिल करने में कामयाब रही।

गिल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए लगाया शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी शुरुआत से ही कीवी गेंदबाज पर हावी दिखे। दोनों इतनी तेज गति से रन बना रहे थे कि महज 25 ओवर में ही टीम का स्कोर 200 हो गया था। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लंबे समय बाद एक शतक जमाया। उनके ठीक बाद 26वें ओवर में ही शुभमन गिल भी अपना वनडे करियर का चौथा शतक पूरा करने में कामयाब रहे।

गिल और रोहित ने मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े, जब रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद तुरंत आउट होकर पवेलियन लौटे। 230 के स्कोर पर गिल भी 112 रन बनाकर ब्लेयर टिकनर का शिकार बने। इसके बाद लगातार अंतराल पर टीम इंडिया का विकेट गिरता रहा। विराट कोहली ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की लेकिन अंत में वो 27 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए।

उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला और शार्दुल ठाकुर (25) के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 360 के पार पहुंचाया। हार्दिक ने 38 गेंदों में 54 रन बनाए, साथ ही में अंत के ओवर्स में कुछ शानदार शॉट्स लगाए। इस तरह भारत अंत में 9 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाने में कामयाब रहा। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट लिए।

डेवोन कॉनवे की शतकीय पारी गई बेकार

जब बारी आई लक्ष्य का पीछा करने की तो न्यूजीलैंड की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज फिन ऐलेन पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोलस के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई। हेनरी निकोलस (42) अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके।

हालांकि जब तक डेवोन कॉनवे क्रीज पर मौजूदा थे तब तक ऐसा लग रहा था कि, कीवी टीम आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन उनके आउट होने के बाद कीवी टीम मानों ताश की पत्तों की तरह बिखर गई।न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन डेवोन कॉनवे ने बनाए। उसके अलावा कोई अन्य कीवी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका और अंत में न्यूजीलैंड की पूरी पारी 295 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से सफल गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव रहे। दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp