भारत के लिए ड्रीम डेब्यू के बाद शिवम मावी ने गेंदबाजी कोच को बताया अपने दिल का हाल; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के लिए ड्रीम डेब्यू के बाद शिवम मावी ने गेंदबाजी कोच को बताया अपने दिल का हाल; देखिए वीडियो

शिवम मावी ने अपने भारत डेब्यू पर 4/22 के रिकॉर्ड आंकड़े दर्ज कर सभी को प्रभावित किया।

Shivam Mavi and Paras Mhambrey (Image Source: BCCI Twitter Screengrab)
Shivam Mavi and Paras Mhambrey (Image Source: BCCI Twitter Screengrab)

शिवम मावी को भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद छह सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ा, लेकिन उन्हें इस लंबे इंतजार का मीठा फल मिला। 24-वर्षीय तेज गेंदबाज ने 3 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में टीम इंडिया के लिए ड्रीम डेब्यू किया।

उन्होंने अपने चार ओवरों में 22 रन गंवाकर हर ओवर में एक विकेट चटकाया और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की दो रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज ने अपने भारत डेब्यू पर 4/22 के रिकॉर्ड आंकड़े दर्ज कर सभी को प्रभावित किया, और एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

दरअसल, शिवम मावी के 4/22 के गेंदबाजी आंकड़े बरिंदर सरन (4/10 बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2016) और प्रज्ञान ओझा (4/21 बनाम बांग्लादेश, नॉटिंघम 2009) के बाद T20I क्रिकेट में डेब्यू पर किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा दर्ज किए गए तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं। इस बीच, मावी ने मैच के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लेने और भारत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार प्रतिनिधित्व करने के एहसास के बारे में बताया।

यार ये तो ड्रीम कम ट्रू हैं: शिवम मावी

बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर साझा वीडियो में पारस म्हाम्ब्रे ने शिवम को उनके ड्रीम डेब्यू पर बधाई देते हुए क्रिकेटर से उनका सपन पूरा होने पर उनकी फीलिंग और डेब्यू पर इतना शानदार प्रदर्शन करने पर उनकी राय पूछी। जिस पर मावी ने कहा: ‘जब मैं ग्राउंड में आया, तो मैं ऐसा सोच रहा था यार ये तो ड्रीम कम ट्रू हैं। मेरा सपना पूरा होने जा रहा था, क्योंकि मुझे पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था, और फिर पहले ही मैच में मौका पाना, ये बेहद खास फीलिंग थी।

आपने देखा होगा सामान्यतः लोगों को पहली ही बार में मौका मिल पाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन मुझे इतने जल्दी मौका मिला। मैं इसी पल का इंतजार कर रहा था, मुझे इस पल के लिए 6 साल इंतजार करना पड़ा, तो ये बहुत खास था। जब मुझे हार्दिक पांड्या ने बताया कि मैं डेब्यू करने वाला हूं, तो मैं शुरू से ही मन बनाकर आया था कि मैं पॉवरप्ले में अटैक करूंगा, क्योंकि हम आईपीएल में वानखेड़े में खेल चुके हैं, और मेरी मानसिकता हमेशा बल्लेबाजों को आउट करने की होती है।’

जिसके बाद भारत के गेंदबाजी कोच ने पूछा अब रूम पे जाकर क्या होगा, मतलब फोन कॉल्स होंगे, बातचीत होगी। ये बताइएं रूम पे जाकर क्या करोगे अभी? जिस पर शिवम मावी ने हसंते हुए कहा: ‘मैं सबसे पहले अपने घर पे कॉल करूंगा, उसके बाद सो जाऊंगा आराम से, क्योंकि शेड्यूल इतना व्यस्त है, आगे मैच हैं।’

यहां देखिए BCCI द्वारा साझा किया गया वो वीडियो

close whatsapp