दिल्ली के फैन्स के साथ Virat Kohli ने किया ऐसा काम..!

IND vs AFG: दिल्ली के फैन्स के साथ King Kohli ने किया ऐसा काम, Naveen Ul Haq भी जपने लगे बीच मैच में विराट का नाम

वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

Virat Kohli Naveen Ul Haq (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli Naveen Ul Haq (Photo Source: X/Twitter)

Virat Kohli and Naveen Ul Haq: वर्ल्ड कप 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच का मैच काफी ज्यादा रोमांच से भरा हुआ था। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बोर्ड पर लगाए थे। भारत ने रोहित शर्मा के (131 रन) और विराट कोहली की नाबाद (55 रन) की पारी के बल पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अफगानियों के खिलाफ डॉमिनेंट नजर आई।

लेकिन मैच में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) के बीच का खास मोमेंट था। मैच के दौरान विराट कोहली स्टेडियम में बैठे फैंस से नवीन उल हक का मजाक ना उड़ाने के लिए कहा, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Virat Kohli ने फिर दिखाया बड़ा दिल

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अब तक जब भी नवीन उल हक मैदान में उतरे हैं। भारतीय फैंस नवीन को देखकर कोहली-कोहली के नारे लगाते हुए नजर आए हैं। भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान फैंस नवीन उल हक का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। लेकिन किंग कोहली फैंस की इस हरकत से खफा नजर आए।

रन चेज के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली स्टेडियम में बैठे फैंस से इशारा करते हुए नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) का मजाक उड़ाना बंद करने के लिए कहा। विराट कोहली (Virat Kohli) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह फैल गया है। फैंस एक बार फिर विराट कोहली के ऐसे जेस्चर पर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े- IND vs AFG: ये क्या! Naveen Ul Haq और Virat Kohli के भाईचारे ने तो महफिल लूट ली

यहां देखें विराट कोहली का वो वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

कोहली और नवीन के बीच खत्म हुई लड़ाई

भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान का सबसे बड़ा और खास मोमेंट तब था। जब विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) एक-दूसरे से मुस्कुराते हुए बात करते हुए नजर आए और एक-दूसरे से हाथ मिलाया। फैंस को दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसे दृश्य की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। लेकिन अब तमाम ड्रामे और तीखी नोंक-झोंक के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ ठीक हो चुका है।

 

 

close whatsapp