IND vs AUS 2023: मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के फैन हुए ये दो पूर्व दिग्गज, क्या अब टीम इंडिया को बदलनी पड़ेगी अपनी योजनाएं? - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS 2023: मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के फैन हुए ये दो पूर्व दिग्गज, क्या अब टीम इंडिया को बदलनी पड़ेगी अपनी योजनाएं?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा।

Mohammed Shami (Pic Source-Twitter)
Mohammed Shami (Pic Source-Twitter)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने हाल ही में मोहाली में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज Mohammad Shami (5/51) की घातक गेंदबाजी की जमकर तारीफ की। मार्क वॉ ने कहा कि मोहम्मद शमी अपनी हाफ वॉली लेंथ गेंदबाजी से हमेशा घातक हो जाते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा शमी ने परफेक्ट लेंथ पर गेंद डाली और यहीं पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का शिकार किया। आपको बता दें, मोहम्मद शमी ने अपने दस ओवरों में 51 रन देते हुए पांच विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मार्क वॉ ने Mohammad Shami की जमकर तारीफ की

मार्क वॉ ने जियोसिनेमा के ‘मैच सेंटर लाइव’ शो पर कहा, ”मोहम्मद शमी ने बिल्कुल सही लेंथ पर गेंद डाली और यहीं पर उन्होंने बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने न तो बहुत शार्ट और ना ही बहुत फुल, बल्कि बिल्कुल परफेक्ट लेंथ से गेंदबाजी की, जहां उन्हें थोड़ा सा मूवमेंट मिला। इस तरह आप फिर भी स्टंप्स को हिट कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजों को चौका तो नहीं मिलना है। शमी हमेशा से उस हाफ-वॉली लेंथ गेंद के साथ खतरनाक साबित हुए हैं।”

यहां पढ़िए: ‘शार्दुल को बाहर कर मोहम्मद शमी को दीजिए मौका’- पूर्व लेग स्पिनर ने टीम मैनेजमेंट के सामने रखी मांग

शार्दुल ठाकुर से पहले मोहम्मद शमी को मौका मिलना चाहिए

इस बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने कहा भारतीय थिंक-टैंक को प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज दोनों को एक साथ रखने के बारे में विचार करना चाहिए।

अभिषेक नायर ने इसी शो पर कहा “यह दोनों के बीच एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। ये विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, और टीम को वर्ल्ड कप 2023 में यही तो चाहिए है। इसलिए भारत के लिए शार्दुल ठाकुर की जगह शमी को चुना जाना बेहद फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि शमी एक विकेट लेने गेंदबाज हैं।”

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय तीन मैचों की ODI सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, और इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए