IND v AUS: जडेजा ने वापसी पर तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर, तीन बल्लेबाजों को दिखाया पवेलियन का रास्ता - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: जडेजा ने वापसी पर तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर, तीन बल्लेबाजों को दिखाया पवेलियन का रास्ता

खबर लिखे जाने तक जडेजा 14 ओवर में 3 विकेट ले चुके हैं।

Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)
Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज गुरूवार 9 फरवरी को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, जो अभी तक एक दम गलत साबित हुआ है।

बता दें कि पहले ऑस्ट्रेलिया को भारतीय पेस बैटरी ने शुरूआती झटके दिए तो उसके बाद करीब पांच महीने बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाल रवींद्र जडेजा ने अपने प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया है।

सर जडेजा ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर:

बता दें कि मैच के शुरूआत से ही जडेजा ने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना जारी रखा और शुरू से ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जडेजा के सामने रन बनाने के लिए बेबस नजर आए। पहले जडेजा ने नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को 49 रनों पर चकमा दिया और विकेट के पीछ मुस्तैद अपना पहला ही मैच खेल रहे श्रीकर भरत ने स्टंपिंग कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी करने आए मैट रेनशॉ को 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरी तरफ जडेजा यहीं नहीं रूके, क्रीज पर नजर जमा चुके ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जो बल्लेबाजी करते हुए काफी आत्मविश्वासी लग रहे थे, उन्हें भी जडेजा ने एक गेंद पर बोल्ड आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर का सफाया कर दिया। स्मिथ ने 37 रन बनाए।

तो वहीं खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं और क्रीज पर इस समय पीटर हैंड्सकॉम्ब (16) और एलेक्स केरी (5) रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। जडेजा के तीन विकेट के अलावा एक-एक विकेट भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने भी निकाला है।

नागपुर टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

नागपुर टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।