'उन्होंने बहुत खराब शॉट खेले...'- दिल्ली टेस्ट हारने के बाद अपने बल्लेबाजों पर बुरी तरह भड़के पैट कमिंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उन्होंने बहुत खराब शॉट खेले…’- दिल्ली टेस्ट हारने के बाद अपने बल्लेबाजों पर बुरी तरह भड़के पैट कमिंस

दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई थी ऑस्ट्रेलियाई टीम।

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। कंगारू टीम को पहले दो मैचों में टीम इंडिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी। दूसरा टेस्ट मैच भारत ने तीसरे दिन में ही 6 विकेट से जीत लिया और साथ ही में सीरीज में भी 2-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने इस दौरे पर अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है और अब टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी अपने बल्लेबाजों को खराब प्रदर्शन के लिए जमकर लताड़ा है।

हार के बाद पैट कमिंस का बयान

ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 113 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी। इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं NDTV पर बातचीत के दौरान पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाजों पर बयान देते हुए कहा, ‘मुझे लगता है भारत के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, उनके सामने चीजें आसान नहीं थी। हर किसी का खेलने का तरीका अलग होता है हम हर किसी के लिए एक जैसा नियम नहीं बना सकते हैं।’

‘दुर्भाग्य से हम कुछ क्रास कटिंग शॉट खेलकर आउट हो गए जो हमारा पसंदीदा तरीका नहीं है।’ पैट कमिंस ने आगे खेल के लय और तरीके बारे में भी बात की। पैट कमिंस के मुताबिक इस विकेट पर खेलना थोड़ा मुश्किल था।

हम गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना पाए- पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में भारत के हाथों एक पारी और 132 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी थी। वहीं दिल्ली टेस्ट में भी कंगारू टीम को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। नागपुर और दिल्ली टेस्ट के बारे में बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा, ‘यह निराशाजनक है, इस मैच में भी नागपुर की दूसरी पारी जैसी कहानी देखने को मिली। ऐसा लगा कि हम अच्छी स्थिति में थे शायद अंत में कुछ रन कम थे।’

‘हम गेंदबाजों पर दबाव नहीं बना पाए, हमें दबाव बनाने के लिए तरीका खोजना होगा। भारत के पास वास्तव में अच्छे गेंदबाज हैं और खासकर इन परिस्थितियों में।’ टीम इंडिया के बल्लेबाज भी  इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। टीम के टॉप आर्डर से लेकर मिडिल आर्डर तक हर बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे।

close whatsapp