AUS vs IND Day 3: WTC 2023 फाइनल से Play of the day - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs IND Day 3: WTC 2023 फाइनल से Play of the day

WTC फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर ढेर हो गई।

David Warner (Photo Source: Twitter)
David Warner (Photo Source: Twitter)

WTC फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रनों की बढ़त हासिल हुई। वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर के रूप में पहला विकेट गंवाया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का तीसरा दिन भारतीय टीम के नजरिए से काफी सकारात्मक रहा। केएस भरत के जल्द आउट हो जाने के बाद अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत भारत मुकाबले में वापसी कर पाई और एक टोटल अच्छा खड़ा करने में कामयाब हो सकी।

जहां रहाणे ने 129 गेंदों का सामना करते हुए 89 रन बनाए, वहीं शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने उतरे।

वार्नर पहली पारी में अच्छे लय में दिखे थे और 60 गेंदों में 43 रन बनाए थे। हालांकि, वह दूसरी पारी में छाप छोड़ने में नाकाम रहे। दूसरी पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर वह पवेलियन लौट गए। सिराज की शानदार गेंद उनके बल्ले किनारा लेती हुई सीधे विकेटकीपर भरत के दस्तानों में समा गई। इस तरह वार्नर को मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

सोते हुए नजर आए मार्नस लाबुशेन

वार्नर के विकेट गिरने के दौरान एक हैरान करने वाली घटना भी हुई। दरअसल, वार्नर के बाद अगले बल्लेबाज के रूप में मार्नस लाबुशेन को आना था। लेकिन वह ड्रेसिंग रूम के बाहर कुर्सी पर झपकी लेते हुए नजर आए। तभी डेविड वार्नर आउट हो जाते हैं और लाबुशेन शोर सुनकर हड़बड़ा कर उठ जाते हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।

 

close whatsapp