'आखिर वो दिन आ ही गया...'- तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए केएल राहुल तो सोशल मीडिया पर मचा हंगामा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘आखिर वो दिन आ ही गया…’- तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए केएल राहुल तो सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

भारतीय मैनेजमेंट ने केएल राहुल को तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया है।

KL Rahul (Image Credit- Twitter)
KL Rahul (Image Credit- Twitter)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले केएल राहुल के ड्रॉप होने की चर्चा आग पकड़ रही थी।

आज तीसरे मैच में मैनेजमेंट ने केएल राहुल को प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया है। राहुल के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर तो मानों तहलका मच गया है। फैंस जमकर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

राहुल हुए ड्रॉप तो मीम्स से भरा सोशल मीडिया

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पिछले दो मुकाबलों में फ्लॉप नजर आए थे। राहुल दो मैचों की तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बना पाए थे। तीसरे टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट ने राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर करने की मांग कर दी थी।

बीसीसीआई की मंशा राहुल को बाहर करने के लिए पहले से साफ थी क्योंकि उन्होंने उनको उप-कप्तानी से बर्खास्त कर दिया गया था। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उप-कप्तानी से हटना कुछ भी नहीं दर्शाता और केएल राहुल को बैक किया जाएगा। लेकिन मैनेजमेंट ने केएल राहुल को बाहर कर इनफॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया है।

शुभमन ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में शतक जड़ा था। सोशल मीडिया पर फैंस केएल राहुल के बाहर होने के पर मजाकिया अंदाज में रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस वेंकटेश प्रसाद जो केएल राहुल को बाहर करने की मांग में सबसे आगे थे, उन्हें लेकर मीम्स के जरिए मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।

यहां देखें राहुल के बाहर होने पर फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/iam_Karraann/status/1630785190057644033?s=20

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मात्र 34 रन पर दोनों ओपनर्स को खो दिया है। रोहित शर्मा 12 रन और शुभमन गिल जिन्हें केएल राहुल के जगह मौका मिला था वह 21 रन पर आउट हो गए है। आर्टिकल लिखें जाने तक भारत 44 रन पर 3 विकेट खो चुकी है।

close whatsapp