भारत या ऑस्ट्रेलिया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कौन सी टीम मारेगी बाजी? रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी

भारत या ऑस्ट्रेलिया- कौन जीतेगा इस साल खेले जाने वाला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी?, रिकी पोंटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

इस साल के आखिरी में टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी

IND vs AUS (Photo Source: Twitter)
IND vs AUS (Photo Source: Twitter)

IND vs AUS Test Series: भारतीय टीम के लिए यह साल काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि इस साल के आखिरी में टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि, भारतीय टीम ने पिछले दो दौरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को धूल चटाई है। इसलिए भारतीय टीम की कोशिश इस सीरीज को जीतकर हैट्रिक पूरी करने की होगी। बता दें कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में बाकी मुकाबले खेले जाएंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी 3 महीने का समय बाकी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि भारतीय टीम ने पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया था, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज जीतेगा। उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज 3-1 से जीतेगी।

इस सीरीज के बारे में बात करते हुए पोंटिंग ने कहा-

“यह दोनों टीमों के बीच रोमांचक सीरीज होगी। मुझे लगता है कि जब ऑस्ट्रेलिया अपने ही घर पर भारत के खिलाफ खेलेगा तो इस बार मंजर कुछ और होगा।

उन्होंने आगे कहा-

“5 टेस्ट मैचों की सीरीज एक बार फिर से शुरू होने वाली है, जो खुशी की बात है। पिछले कुछ सालों में सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले गए थे। इसलिए हर कोई उत्साहित है। यह पता नहीं है कि ड्रॉ मैचों की संख्या बढ़ेगी या नहीं। लेकिन मैं साफ तौर पर यह नहीं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया जीतेगा। कभी-कभी मैच ड्रा हो जाएंगे और कभी-कभी मौसम की मार पड़ेगी। इसलिए मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज 3-1 से जीतेगा। भारत 1 टेस्ट जीतेगा और बाकी 1 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म होगा।”

close whatsapp