IND vs BAN 1st Test: शुभमन गिल ने जड़ा अपना 5वां टेस्ट शतक, तोड़े विराट कोहली के कई रिकॉर्ड

IND vs BAN 1st Test: शुभमन गिल ने जड़ा अपना 5वां टेस्ट शतक, तोड़े विराट कोहली के कई रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया।

Shubman Gill (Source X)
Shubman Gill (Source X)

Shubman Gill scored his 5th Test century, broke many records of Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। यशस्वी जायसवाल के टीम में आने के बाद तीसरे नंबर पर खेलते हुए गिल ने अपनी चमक बरकरार रखी है। पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने के बाद शुभमन गिल को काफी ट्रोल किया जा रहा था और उनके टीम में होने पर सवाल उठाए जा रहे थे। 

लेकिन दूसरी पारी में गिल ने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया और 161 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शतक लगाया। गिल ने भारत के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया। गिल के नाम अब WTC इतिहास में पाँच शतक हो गए हैं, जो कोहली से एक ज्यादा है।

शुभमन गिल ने तोड़े विराट कोहली के ये सारे रिकॉर्ड 

भारत के लिए सबसे कम उम्र में 5वां टेस्ट शतक बनाने वाले खिलाड़ी

  • 19 वर्ष, 282 दिन – सचिन तेंदुलकर
  • 22 वर्ष, 218 दिन – रवि शास्त्री
  • 23 वर्ष, 242 दिन – दिलीप वेंगसरकर
  • 24 वर्ष, 3 दिन – मोहम्मद अजहरुद्दीन
  • 24 वर्ष, 73 दिन – मंसूर अली खान पटौदी
  • 24 वर्ष, 270 दिन – ऋषभ पंत
  • 24 वर्ष, 331 दिन – सुनील गावस्कर
  • 25 वर्ष, 13 दिन – शुभमन गिल*
  • 25 वर्ष, 43 दिन – विराट कोहली

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

  • 9 – रोहित शर्मा (56 पारी)
  • 5 – शुभमन गिल (48 पारी)*
  • 4 – मयंक अग्रवाल (33 पारी)
  • 4 – ऋषभ पंत (43 पारी)
  • 4 – विराट कोहली (62 पारी)

भारत ने की पारी घोषित 

  • भारत ने अपनी दूसरी पारी 287/4 के स्कोर पर घोषित कर दी है।
  • पहली पारी में टीम इंडिया ने 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 149 रन बनाए थे।
  • इस तरह भारतीय टीम को 227 रन की बढ़त मिली थी। अब के स्कोर को मिलाकर भारत की बढ़त कुल 514 रन की हुई और बांग्लादेश को 515 रन का लक्ष्य मिला है।
  • भारत के लिए शुभमन गिल 176 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • वहीं, केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ पंत ने 109 रन की पारी खेली।
  • पंत और गिल ने चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी निभाई।

close whatsapp