IND vs BAN: अच्छी शुरूआत के बाद भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंसी बांग्लादेश, टीम इंडिया को मिला 257 रनों का लक्ष्य - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs BAN: अच्छी शुरूआत के बाद भारतीय गेंदबाजों के जाल में फंसी बांग्लादेश, टीम इंडिया को मिला 257 रनों का लक्ष्य

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 256 रन बोर्ड पर लगाए।

IND vs BAN (Photo Source: X/Twitter)
IND vs BAN (Photo Source: X/Twitter)

IND vs BAN: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 256 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। लिटन दास ने टीम के लिए सर्वाधिक 66 रन की पारी खेली। वहीं जसप्रीत बुमराह, सिराज और रवींद्र जडेजा के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

IND vs BAN: पहला विकेट गिरने के बाद कमजोर दिखी बांग्लादेशी टीम

IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए तंजीद हसन और लिटन दास ओपनिंग करने उतरे थे। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी हुई। तंजीद हसन 15वें ओवर में कुलदीप यादव के हाथों 43 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो भारत के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे और वो 17 गेंदों में 8 रन की पारी खेलकर 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा के हाथों आउट हो गए।

मेहदी हसन मिराज के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन वह सिराज की गेंदबाजी और केएल राहुल के शानदार कैच के चलते 3 रन पर विकेट गंवा बैठे। लिटन दास 28वें ओवर में 82 गेंदों में 66 रन की पारी खेल रवींद्र जडेजा के शिकार बन गए। तौहीद हर्दोय 35 गेंदों में 16 रन की पारी खेल शार्दुल ठाकुर के हाथों आउट हो गए। बांग्लादेश को शानदार शुरूआत मिली थी लेकिन विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो रूका नहीं। पहले विकेट के बाद किसी भी बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। बांग्लादेश ने 179 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

यह भी पढ़े- हार्दिक के लिए दुआओं का दौर जारी, BCCI ने दी ऑलराउंडर पर दिल तोड़ने वाली अपडेट

ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

मुश्फिकुर रहीम भारत के खिलाफ 46 गेंदों में मात्र 38 रनों की पारी खेल पाए। मुश्फिकुर रहीम 43वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के हाथों आउट हो गए। महमूदुल्लाह ने शानदार खेल दिखाते हुए 36 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 46 रनों की पारी खेली। भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। सिराज ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए। इनके अलावा कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

close whatsapp