यशस्वी जायसवाल POTM

“रोहित भाई और गौती सर ने मुझसे कहा कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं…”- POTM अवॉर्ड मिलने के बाद बोले यशस्वी

कानपुर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में यशस्वी जायसवाल ने लगाया अर्धशतक।

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया। हालांकि, इस मुकाबले में सभी डिपार्टमेंट में टीम इंडिया के प्लेयर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस दौरान एक प्लेयर जिसने अपनी खेल से सभी का ध्यान आकर्षित किया, वो थे यशस्वी जायसवाल। इस युवा बल्लेबाज ने मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया।

उन्होंने ये दोनों अर्धशतक 100 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बनाए। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। यशस्वी ने पहली पारी में 51 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं दूसरी पारी में 45 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए। बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने फील्डिंग में भी अपना योगदान दिया और कुछ शानदार कैच पकड़े।

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दिया बड़ा बयान

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद जायसवाल ने कहा कि, मुझे लगता है कि मैं बस यही सोच रहा था कि मैं अपनी टीम के लिए क्या कर सकता हूं। चेन्नई में स्थिति अलग थी और यहां अलग. मैं बस वह करने की कोशिश कर रहा था जो मुझे अपनी टीम के लिए करना चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा था। हर पारी महत्वपूर्ण है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं और उसी तरीके से तैयारी करता हूं।’

रोहित भाई और गौती सर ने मुझसे कहा कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसे खेलूं। हमने बातचीत की कि हमें कम से कम कुछ स्कोर बनाना होगा और हम खुलकर खेल सकते हैं। मैं यह गेम जीतना चाहता था और हम बस इसके लिए जा रहे थे।

close whatsapp