IND vs ENG 2024: स्टीव हार्मिसन के 'भारत से 5-0 से टेस्ट सीरीज हारने लायक है इंग्लैंड' बयान पर भड़के बेन स्टोक्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: स्टीव हार्मिसन के ‘भारत से 5-0 से टेस्ट सीरीज हारने लायक है इंग्लैंड’ बयान पर भड़के बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स ने स्टीव हार्मिसन के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

Ben Stokes and Steve Harmison. (Image Source: Getty Images)
Ben Stokes and Steve Harmison. (Image Source: Getty Images)

England’s tour of India 2024, IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।

स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) का मानना है कि भारत में खेली जाने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जीत की संभावनाएं उनकी तैयारी पर निर्भर करेगी। क्रिकेट कमेंटेटर ने आगे कहा कि अगर इंग्लैंड 25 जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से तीन दिन पहले भारत आता है, तो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम, टीम इंडिया के खिलाफ 5-0 के अंतर से हार का हकदार है।

इंग्लैंड 5-0 से सीरीज हारने के हकदार हैं: Steve Harmison

स्टीव हार्मिसन ने TALKSport क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा: “अगर इंग्लैंड तीन दिन पहले भारत जाता है, तो वे 5-0 से सीरीज हारने के हकदार हैं, वे सच में मात खाने के काबिल हैं। मैं एक बूढ़ा आदमी हूं। और वे यही कहने जा रहे हैं: ‘समय बदल गया है, खेल बदल गया है।’

यहां पढ़िए: कायरन पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया

लेकिन मैं आपको बताता हूं, तैयारी नहीं बदली है। आप भारत में न तो कम तैयारी के साथ नहीं जा सकते, और ना ही बहुत अधिक तैयारी के साथ जा सकते हैं। आप भारत में छह सप्ताह पहले पहुंच सकते हैं, जिसके बावजूद आप उस इमोशन के लिए तैयार नहीं हो सकते हैं।”

Ben Stokes ने स्टीव हार्मिसन पर किया पलटवार

जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अब स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वे भारत की दौरे से पहले अबू धाबी में एक कैंप लगाएंगे और यह टेस्ट सीरीज के लिए उनकी तैयारी काफी होनी चाहिए।

बेन स्टोक्स ने X पर लिखा: “गुड जॉब, हम पहले टेस्ट से पहले और अधिक ट्रेनिंग के लिए भारत जाने से पहले एक ट्रेनिंग कैंप के लिए अबू धाबी जा रहे हैं, है ना।” आपको बता दें, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की मेजबानी करेंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए