कायरन पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

कायरन पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया

कायरन पोलार्ड जून 2024 को इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे।

Kieron Pollard
Kieron Pollard. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है। यह शानदार टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। कायरन पोलार्ड जून 2024 को इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे।

बता दें, कायरन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की ओर से अपने ही घर में कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भाग लिया है और उन्हें यहां की परिस्थिति काफी अच्छी तरह से पता है। उन्होंने कई मैच में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। कायरन पोलार्ड को टी20 में विस्फोटक खिलाड़ियों में गिना जाता है। हाल ही में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज में मेजबान के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेली थी। भले ही इंग्लैंड इस सीरीज में 3-2 से हार गया हो लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

इंग्लैंड की ओर से ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्होंने मेजबान वेस्टइंडीज को उन्हीं के घर में तगड़ी चुनौती दी थी। अब जब टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में खेला जाना है तो कायरन पोलार्ड के इंग्लैंड टीम में सहायक कोच के रूप में जुड़ने के बाद टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है इंग्लैंड टीम

बता दें, हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाई थी। हालांकि टी20 में इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड हमेशा ही काफी अच्छा रहा है।

कायरन पोलार्ड की बात की जाए तो वेस्टइंडीज के ऐसे कई स्टेडियम है जो इस पूर्व खिलाड़ी को काफी अच्छी तरह से पता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से तमाम लोगों का दिल जीता है। बहुत जल्द इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा भी हो जाएगी। तमाम इंग्लिश फैंस भी इस बात से खुश होंगे कि आगामी टूर्नामेंट में कायरन पोलार्ड इंग्लैंड टीम में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए