IND vs ENG: जो रूट की खराब बल्लेबाजी के पीछे मार्क बचर ने इस चीज को माना बड़ी वजह - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: जो रूट की खराब बल्लेबाजी के पीछे मार्क बचर ने इस चीज को माना बड़ी वजह

भारत के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 76 रन ही बना पाए हैं रूट

Joe Root (Image Credit- Twitter X)
Joe Root (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। सीरीज के अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं और इसमें रूट के बल्ले से तीन मैचों में सिर्फ 76 रन ही निकले हैं। इस दौरान 29 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा था।

तो वहीं इस प्रदर्शन के बाद जो रूट की क्रिकेट जगत में काफी आलोचना देखने को मिल रही है। दूसरी ओर, अब रूट के खराब प्रदर्शन के पीछे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मार्च बचर (Mark Butcher) ने किसी और ही चीज को जिम्मेवार माना है। बचर ने कहा है रूट द्वारा की जा रही अत्यधिक गेंदबाजी से उसके प्रदर्शन पर फर्क पड़ा है।

मार्क बचर ने जो रूट को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि जो रूट की बल्लेबाजी को लेकर मार्क बचर ने Wisden के हवाले से कहा- यदि आप अपने सबसे बेस्ट बल्लेबाज को सच में ऑलराउंडर बनने और अपने फ्रंटलाइन स्पिन गेंदबाजों बराबर ओवर फेंकने के लिए कह रहे तो चौंके नहीं। फिर आपको उससे बल्ले से वो आउटपुट नहीं मिल पाएगा, जो आप सच में चाहते हैं।

बचर ने आगे कहा- मैं यह सोच रहा हूं और उस समय को याद करने की सोच रहा हूं वह स्पिन फ्रेंडली पिच पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एकमात्र स्पिनर है। लेकिन अब यह सिर्फ एक बकवास है, टीम में काफी अच्छे स्पिनर हैं। आपको उनका इस्तेमाल एक फ्रंटलाइन स्पिनर की बजाए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में करना होगा। इसके बाद ही आपको उस तरह के परिणाम मिल पाएंगे, जिसकी आप बल्ले से अपेक्षा करते हैं।

दूसरी ओर, आपको भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बारे में जानकारी दें तो सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं और भारत ने 2-1 से बढ़त बना रखी है। तो वहीं अब सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

close whatsapp