Rohit Sharma set to break Gautam Gambhir Test record

IND vs ENG 2024: धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा के पास गौतम गंभीर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए तैयार है

Rohit Sharma (Image Credit- Jio Cinema)
Rohit Sharma (Image Credit- Jio Cinema)

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। रांची टेस्ट में जीत के बाद टीम इडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। बता दें कि पहले मैच में हारने के बाद रोहित शर्मा की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और अगले तीनों मैचों में जीत हासिल की।

वहीं इस सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में अब कप्तान रोहित शर्मा के पास पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को सर्वाधिक टेस्ट रनों के मामले में पीछे छोड़ने का मौका होगा। दरअसल, रोहित शर्मा के टेस्ट में 4034 रन है, जबकि गौतम गंभीर के खाते में 4154 रन है। अगर रोहित धर्मशाला टेस्ट की दोनों पारियों में 120 रन से ज्यादा बना लेते हैं, तो वह गौतम गंभीर से आगे निकल जाएंगे।

युवा खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन

आपको बता दें कि इस सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के गैरमौजूदगी के बावजूद रोहित शर्मा के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाश दीप ने अपना डेब्यू किया और अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज जीत में इन युवाओं ने अहम भूमिका निभाई।

वहीं केएल राहुल के पांचवें टेस्ट के लिए फिट नहीं होने पर युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल खेले, लेकिन चोट के कारण अगले तीन मैचों से बाहर रहे। वहीं अब वह पांचवें टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं।

दूसरी तरफ रांची टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। मगर वह आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी कर रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

close whatsapp