IND vs ENG 2024: राजकोट टेस्ट के सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट को लेकर ब्रैड हॉग ने सरफराज खान को लकी बताया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: राजकोट टेस्ट के सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट को लेकर ब्रैड हॉग ने सरफराज खान को लकी बताया

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।

Sarfaraz Khan, Brad Hogg and Joe Root. (Image Source: X)
Sarfaraz Khan, Brad Hogg and Joe Root. (Image Source: X)

England’s Test tour of India 2024, IND vs ENG: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का मानना है कि राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट जो रूट (Joe Root) का रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कैच ड्रॉप करना था।

जिस समय जो रूट (Joe Root) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कैच ड्रॉप किया था, तब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का मानना है कि अगर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वो कैच पूरा कर लेते, तो पहले ही सेशन के भीतर मेजबान टीम के चार विकेट गिर सकते थे।

Joe Root को धन्यवाद देंगे Sarfaraz Khan: ब्रैड हॉग

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने आगे कहा कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कैच आउट हो जाते, तो डेब्यूटेंट सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को शुरुआत में ही मार्क वुड (Mark Wood) की तेज गति का सामना करना पड़ता और टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती थी। ये तो हुआ नहीं और रोहित ने शानदार शतक ठोक दिया और फिर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भी दमदार अर्धशतकीय पारी खेली, और इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 434 रनों की शर्मनाक मात झेलनी पड़ी।

ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा: “राजकोट टेस्ट की पहली सुबह जब भारत का स्कोर तीन विकेट से नीचे था, तब जो रूट द्वारा रोहित शर्मा का कैच ड्रॉप करना इंग्लैंड की एक बड़ी चूक थी। इस कैच के ड्रॉप होने से भारत के चार विकेट गिरने से बच गए और सरफराज खान के मैदान में उतरने में देरी हुई।

‘उसका भविष्य उज्ज्वल होगा’

उस समय मार्क वुड काफी फ्रेश थे, तो युवा बल्लेबाज के लिए चीजें मुश्किल हो सकती थी। सरफराज खान रोहित शर्मा का कैच न लेने के लिए जो रूट को धन्यवाद देंगे और वह उस दिन भाग्यशाली तो था। लेकिन उसने अवसर का लाभ उठाया और बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे पूरा विश्वास है कि उसका भविष्य उज्ज्वल होगा।”

close whatsapp