IND vs ENG 2024: यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार बल्लेबाजी का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं सूर्यकुमार यादव; शतकवीर के लिए शेयर की खास पोस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार बल्लेबाजी का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं सूर्यकुमार यादव; शतकवीर के लिए शेयर की खास पोस्ट

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला शतक छक्के के साथ पूरा किया।

Suryakumar Yadav and Yashasvi Jaiswal. (Image Source: Instagram)
Suryakumar Yadav and Yashasvi Jaiswal. (Image Source: Instagram)

England’s tour of India 2024, IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इस समय विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के शुरुआती हमलों के बाद आक्रामक शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

इस बीच, स्टार भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलने के लिए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जमकर तारीफ की। आपको बता दें, यह टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी का दूसरा शतक और घरेलू सरजमीं पर पहला शतक था।

इंग्लैंड के खिलाफ जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मैच के लाइव टेलीकास्ट से एक बूमरैंग पोस्ट किया। सूर्यकुमार ने उस पल को कैमरे में कैद किया जब यशस्वी जायसवाल अपने शतक का जश्न मना रहे थे।

यहां देखिए Yashasvi Jaiswal के लिए Suryakumar Yadav की स्पेशल पोस्ट

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बूमरैंग क्लिप शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: “खेल गया।”

यशस्वी जायसवाल का बल्ला आग उगल रहा है

आपको बता दें, यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की। बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 245 गेंदों में 166 रन बना लिए हैं। उन्होंने डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में 17 चौके और 4 छक्के लगाकर फैंस का मनोरंजन किया। जायसवाल ने अपना शतक भी छक्के के साथ पूरा किया।

विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक केवल दो टेस्ट मैचों की मेजबानी की है। इस मैदान पर आखिरी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 215 रन बनाकर इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया था। अब तो ये वक्त ही बताएगा कि जायसवाल इस रिकॉर्ड तो तोड़ पाते हैं या नहीं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए