IND vs ENG 2024: हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन आर अश्विन ने की दो-दो बार भयानक गड़बड़ी; आप भी देखिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG 2024: हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन आर अश्विन ने की दो-दो बार भयानक गड़बड़ी; आप भी देखिए

ओली पोप ने तीसरे दिन के खेल के अंत तक 208 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 148 रनों की पारी खेली।

R Ashwin. (Image Source: X)
R Ashwin. (Image Source: X)

England’s tour of India 2024, IND vs ENG 2024: भारतीय ऑफ-स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में जबरदस्त गेंदबाजी की। अश्विन ने दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पूरी तरह से चकमा देने वाली गेंद फेंकी। बेन स्टोक्स 33 गेंदों में मात्र 6 रन बनाकर अश्विन के हाथों क्लीन बोल्ड हुए थे।

हालांकि, इस जादुई डिलीवरी के कुछ ही समय बाद, भारतीय स्पिनर ने बहुत निराशाजनक फील्डिंग की, जिससे बाएं-हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा और भारतीय क्रिकेट टीम को बेहद निराशा हुई। दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम की दूसरी पारी के 44वें ओवर में ओली पोप ने एक गेंद को वाइड मिड-ऑन पर शानदार ढंग से फ्लिक किया।

R Ashwin की खराब फील्डिंग भारत को पड़ी महंगी

जिसके बाद गेंद का पीछा करने का प्रयास कर रहे आर अश्विन (R Ashwin) लड़खड़ा गए और पूरी कोशिश करने के बावजूद गेंद उनके हाथ और पैर दोनों के पास से फिसल गई, जिसके कारण ओली पोप को चौका मिल गया। सिर्फ इतना ही नहीं, अश्विन की निराशाजनक फील्डिंग 50वें ओवर में भी जारी रही, जब सीनियर ऑफ-स्पिनर की फील्डिंग में गड़बड़ी के कारण रवींद्र जडेजा की एक गेंद पर ओली पोप ने मिडविकेट से एक शानदार स्वीप शॉट खेला और चौका बटोरा।

मिड-ऑन पर तैनात अश्विन और डीप मिडविकेट पर तैनात सब्स्टीट्यूट फील्डर रजत पाटीदार दोनों बिना किसी बातचीत के गेंद की ओर दौड़ पड़े। खैर, कम्युनिकेशन की कमी के कारण गेंद उनकी पकड़ से छूटकर बॉउंड्री की ओर चली गई। अश्विन की फील्डिंग में चूक टीम इंडिया के लिए महंगी साबित हुई, क्योंकि ओली पोप (148*) पहले ही अपना शतक पूरा कर चुके हैं और हैदराबाद में इंग्लैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं।

आपको बता दें, ओली पोप ने तीसरे दिन के खेल के अंत तक 208 गेंदों में 17 चौकों की मदद से नाबाद 148 रनों की पारी खेली, लेकिन अश्विन की खराब फील्डिंग के वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

यहां देखिए की खराब फील्डिंग के वीडियो –

https://twitter.com/runmachine117/status/1751176781305143586?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए