IND vs ENG Dream11 Prediction, 3rd ODI: India बनाम England की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

IND vs ENG Dream11 Prediction, 3rd ODI: India बनाम England की Predicted प्लेइंग 11, ड्रीम11 टीम और मैच डिटेल्स

टीम इंडिया वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।

IND vs ENG (Photo Source: BCCI)
IND vs ENG (Photo Source: BCCI)

IND vs ENG Dream11 Prediction, 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले दोनों मैचों में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है।

दूसरे वनडे मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 304 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी। बेन डकेट (65), जो रूट (69) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थी। रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए थे।

भारतीय टीम ने 44.3 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। रोहित शर्मा ने 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रन की पारी खेली थी।

IND बनाम ENG, ODI Match-2 डिटेल्स

मैच भारत (IND) vs इंग्लैंड (ENG), तीसरा वनडे
वेन्यू नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
तारीख और समय बुधवार, 12 फरवरी, 1:30 pm IST
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स Star Sports, Disney+ Hotstar

IND बनाम ENG Dream11 टीम (IND vs ENG Dream11 Prediction 2nd ODI)

विकेटकीपर- बेन डकेट

बल्लेबाज– रोहित शर्मा, जो रूट, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर

ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, लियम लिविंगस्टोन

गेंदबाज– जेमी ओवरर्टन, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

IND बनाम ENG Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (पहली पसंद) किसे चुनें?

कप्तान- रोहित शर्मा

उप-कप्तान– जो रूट

IND बनाम ENG Dream11 टीम के कप्तान और उप-कप्तान (दूसरी पसंद) किसे चुनें?

कप्तान– शुभमन गिल

उप-कप्तान- रवींद्र जडेजा

IND बनाम ENG Predicted Playing 11 for 3rd ODI

भारत (India): 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड (England):

फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरर्टन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद,

close whatsapp