Jasprit Bumrah Rested

Jasprit Bumrah: तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं बुमराह, इस वजह से BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने गेंद के साथ किया था शानदार प्रदर्शन।

Jasprit Bumrah. (Photo Source: BCCI)
Jasprit Bumrah. (Photo Source: BCCI)

विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट मैच 106 रन से जीतकर 1-1 की बराबरी करने के बाद भारत अब मौजूदा पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। तीसरा मैच 15 फरवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

दूसरे टेस्ट में जीत के हीरो रहे जसप्रीत बुमराह को तीसरे मैच के लिए आराम दिए जाने की संभावना है। क्रिकबज की हालिया रिपोर्ट्स की माने तो, राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ इस तेज गेंदबाज को ब्रेक देने के लिए बातचीत की है। इस ब्रेक के बाद वो आखिरी दो मैचों के लिए फ्रेश रहेंगे। इसी बीच चयनकर्ता अन्य विकल्प तलाश रहे होंगे जो टीम बुमराह की जगह भर सकें।

दो पारियों में 32 से अधिक ओवर फेंकने के साथ, बुमराह ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया और भारत को इंग्लैंड को क्रमशः 253 और 292 रनों पर समेटने में मदद की। 30 वर्षीय खिलाड़ी ने पूरी पारी में सिर्फ 91 रन देकर कुल नौ विकेट लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला।

तीसरे टेस्ट मैच के लिए बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को मिल सकता है

हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच की बात करें तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को उस मैच में बड़ा झटका लगा और वो 28 रनों से मुकाबला हार गए। बुमराह ने वहां भी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। उस मैच में उन्होंने लगभग 25 ओवर गेंदबाजी की थी और कुल छह विकेट लिए थे।

दूसरे टेस्ट मैच में आराम मिलने के बाद मोहम्मद सिराज तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज रांची और धर्मशाला में होने वाले अंतिम दो मैचों के लिए बुमराह के साथ जुड़ने से पहले राजकोट टेस्ट में तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करेंगे।

भारत के अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वापसी के लिए फिट नहीं हैं। वह टखने की चोट के इलाज के लिए फिलहाल विदेश में हैं। वहीं टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी को लेकर भी संदेह है। इसके अतिरिक्त, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पहले दो मैचों से हट गए थे, वो शायद तीसरे टेस्ट मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे।

close whatsapp