IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले Nasser Hussain ने इंग्लैंड को चेताया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले Nasser Hussain ने इंग्लैंड को चेताया

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने वाली है। 

Nasser Hussain, former England captain., England v South Africa, 2nd Test, Headingley, Jul 08. (Photo by Patrick Eagar/Patrick Eagar Collection via Getty Images)
Nasser Hussain, former England captain. (Photo by Patrick Eagar/Patrick Eagar Collection via Getty Images)

जब से इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी ने संभाली है, तब से वह टेस्ट क्रिकेट में एक कमाल की टीम में बनकर उभरी है। बीते समय में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्राॅ किया था।

हालांकि, अब इंग्लैंड के सामने भारतीय टीम की चुनौती है। गौरतलब है कि 25 जनवरी से भारतीय टीम इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

तो वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने इंग्लैंड को चेतावनी दी है। हुसैन का कहना है कि अगर भारत ने स्पिन ट्रैक बनवाए तो यह उन्हें फायदा करेगा, लेकिन अगर ज्यादा ही स्पिन फ्रेंडली पिच देखने को मिली तो इंग्लैंड भी पिक्चर में आ जाएगा।

नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट को दिए एक इंटरव्यू में नासिर हुसैन ने कहा- भारत इंग्लैंड का इंतजार कर रहा है। भारतीय क्रिकेट और बैजबाॅल के बारे में काफी बातें हो रही हैं। बहुत सारे भारतीय क्रिकेट फैंस बैजबाॅल को देखने का इंतजार कर रहे हैं।

55 वर्षीय नासिर हुसैन ने आगे कहा- यदि भारतीय टीम मैनेजमेंट अच्छी स्पिन पिचों की मांग करते हैं तो मुझे लगता है कि उनके स्पिनर और बल्लेबाज आउट स्पिन करेंगे। लेकिन अगर वे ऐसी पिचों की मांग करते हैं जो किसी लाॅटरी की तरह हो या वहां पर ज्यादा स्पिन हो, तो मुझे लगता है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम भी पिक्चर में आ जाएगी।

ये भी पढ़ें- 150 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, खास अंदाज में सूर्यकुमार यादव ने दी भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए