IND vs ENG: आखिर कब युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा?: रोहित शर्मा ने किया रजत पाटीदार के चयन को लेकर बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: आखिर कब युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा?: रोहित शर्मा ने किया रजत पाटीदार के चयन को लेकर बड़ा खुलासा

टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हो रहा है।

Rohit Sharma On Rajat Patidar (Pic Source-Twitter)
Rohit Sharma On Rajat Patidar (Pic Source-Twitter)

25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुरू हो रहा है। तमाम लोग पहले टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले यह घोषणा की थी कि वो शुरुआती दो टेस्ट मैच में व्यक्तिगत कारण की वजह से उपलब्ध नहीं रहेंगे।

यही वजह है कि युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार नंबर चार पर अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं। रजत पाटीदार का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय में लगातार रन बनाए हैं। हालांकि कई लोग इस चीज को देखकर काफी हैरान है कि अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की जगह युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है। अब इसी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है।

हैदराबाद में होने वाले मैच से पहले रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘हम लोगों ने चेतेश्वर पुजारा को लेकर काफी बातचीत की थी लेकिन यह युवा खिलाड़ी- इनको कब मौका मिलेगा? इस चीज को लेकर भी हमने काफी सोचा था। अनुभवी खिलाड़ी को टीम में शामिल ना करना बहुत ही मुश्किल फैसला होता है क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार रन बनाए होते हैं। यही नहीं उन्होंने कई मुकाबलों में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई होती है। उनको टीम में ना लेना बहुत ही मुश्किल फैसला होता है।’

किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘कभी-कभी आपको सेटअप में और भी खिलाड़ियों को लाना होता है। आपको यह देखना होता है कि कौनसा खिलाड़ी किन परिस्थिति में कैसा प्रदर्शन कर सकता है?

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि किसी खिलाड़ी के लिए टीम में आने के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। जब तक कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और लगातार रन बना रहा है उसकी टीम में जगह बनी रहेगी। साथ ही हम और भी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहेंगे। मौके सभी खिलाड़ियों को मिलनी चाहिए और यही वजह है कि रजत पाटीदार को हमने टीम में शामिल किया है।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?