IND vs ENG: यह 3 इंग्लिश खिलाड़ी फिर तोड़ सकते हैं भारत के फाइनल जाने का सपना
IND vs ENG, T20 WC Semifinal: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून (8:00 बजे IST) को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा।
अद्यतन - जून 27, 2024 3:08 अपराह्न

IND vs ENG, T20 WC Semifinal: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून (8:00 बजे IST) को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा।
अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल में हराकर साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली है। अब इन दोनों (IND vs ENG) टीमों से जो टीम जीतेगी वह टूर्नामेंट के फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।
2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह हराया था
टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में, इंग्लैंड और भारत 10 नवंबर, 2022 को एडिलेड ओवल में भिड़े थे। जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के धुआंधार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड उस मुकाबले में विजयी हुआ था।
टीम इंडिया को यह हार इसलिए चुभी क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाने के बाद उन्हें सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और उनकी वजह से इंडिया का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया था। ऐसे में हम उन 3 इंग्लिश खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो एक बार फिर भारत के फाइनल में जाने का सपना तोड़ सकते हैं –
IND vs ENG: 3 इंग्लिश खिलाड़ी फिर तोड़ सकते हैं भारत के फाइनल जाने का सपना
3. जोस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक सलामी जोस बटलर भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में बड़ा खतरा बन सकते। बटलर ने सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ 83 रनों की तूफ़ानी पारी खेली थी और अपने फॉर्म में आने का आगाज किया था। उस पारी में उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 5 छक्के भी लगाए थे, और सेमीफाइनल के लिए विपक्षी टीम को चेतावनी दी थी।
आपको बता दें कि, भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हारने का क्रेडिट जोस बटलर को जाता है। उन्होंने अपने सलामी साथी बल्लेबाज के साथ मिलकर बिना विकेट गँवाए लक्ष्य को हासिल कर भारत को टूर्नामेंट से बाहर किया था। ऐसे में भारत को अगर इस साल फाइनल में पहुंचना है तो बटलर को जल्द से जल्द आउट करना होगा।