IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ मोहम्मद शमी की वापसी पर फैन्स खुशी से झूम उठे, शेयर किए तरह-तरह के मीम्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ मोहम्मद शमी की वापसी पर फैन्स खुशी से झूम उठे, शेयर किए तरह-तरह के मीम्स

भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ और जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला।

Mohammed Shami (Photo Source: Twitter)
Mohammed Shami (Photo Source: Twitter)

भारत और नेपाल के बीच एशिया कप 2023 का पांचवां मुकाबला पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम में एक बदलाव किया गया और जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका मिला। बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं।

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और इस वजह से टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी। बल्लेबाजी में गहराई के लिए शार्दुल को अधिक तवज्जो दिया गया, लेकिन ठाकुर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं मैच रद्द हो जाने के कारण उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला।

वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद शमी शानदार लय में हैं। आईपीएल 2023 का संस्करण भी उनके लिए अच्छा गया था। 17 मैचों में उन्होंने 28 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 2022 के बाद से जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी का नेतृत्व किया है और पिछले साल से 14 विकेट ले चुके हैं। अब उनके नेपाल के खिलाफ खेलने पर फैन्स काफी खुश नजर आए और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

 

नेपाल की शानदार शुरुआत

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम ने भारत की मजबूत गेंदबाजी अटैक के सामने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजों कुशल भुर्तेल और आसिफ शेख ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी निभाई। शार्दुल ठाकुर ने भारत को पहली सफलता दिलाई और इस साझेदारी को तोड़ा। भुर्तेल ने 25 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन बनाए।

इससे पहले भारतीय टीम ने शुरुआती ओवरों में तीन मौके गंवाए। श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और विकेटकीपर इशान किशन ने तीन कैच ड्रॉप किए, जिसका नतीजा रहा कि नेपाल शानदार शुरुआत करने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें-  हरभजन सिंह के कंधे पर बंदूक रख Gautam Gambhir ने साधा धोनी पर निशाना, लेकिन खुद हो गए फैंस के बाउंसर का शिकार

close whatsapp