हरभजन सिंह के कंधे पर बंदूक रख Gautam Gambhir ने साधा धोनी पर निशाना, लेकिन खुद हो गए फैंस के बाउंसर का शिकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

हरभजन सिंह के कंधे पर बंदूक रख Gautam Gambhir ने साधा धोनी पर निशाना, लेकिन खुद हो गए फैंस के बाउंसर का शिकार

गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2010 के चौथे मैच की यादें ताजा की।

Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)
Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट कमेंटेटर Gautam Gambhir आए दिन अपनी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में रहते हैं। गौतम गंभीर के बयान अक्सर फैंस को उन्हें आड़े हाथ लेने के लिए मजबूर कर देते हैं, और उन्होंने हाल ही में ऐसा ही कुछ बयान दिया है, जिसके कारण फैंस उनसे एक बार फिर चिढ़ गए हैं।

दरअसल, गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2010 के चौथे मैच की यादें ताजा करते हुए अपनी ही सोच से उल्टा बयान दिया है। भारत के पूर्व बल्लेबाज हमेशा टीम की जीत के लिए पूरे ग्यारह खिलाड़ियों को श्रेय देने कि बात करते रहते हैं, लेकिन इस बार वह खुद ही इस बात से मुकर गए हैं!

एशिया कप 2010 को याद कर Gautam Gambhir ने एक बार फिर धोनी पर साधा निशाना

गंभीर ने 2010 एशिया कप के मैच 4 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को याद करते हुए कहा कि वह और पूर्व कप्तान एमएस धोनी टीम इंडिया को जीत के करीब लेकर आए थे। लेकिन इस मैच को हरभजन सिंह ने जीताया था, क्योंकि उन्होंने मैच-विनिंग रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी।

यहां पढ़िए: MS Dhoni से पंगा जी मीडिया को पड़ रहा है भारी, अब मद्रास हाई कोर्ट ने जवाब के लिए दिए 10 दिन! पढ़िए पूरी खबर

इसी पर गंभीर ने कहा कि वो मैच धोनी या फिर उन्होंने नहीं बल्कि हरभजन सिंह ने जीताया था, क्योंकि जो आखिरी रन बनता है, वहीं टीम को मैच जीतता है। गौतम गंभीर ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा: “जिताया मैंने नहीं, जिताया हरभजन सिंह ने था। मेरे और धोनी के बीच साझेदारी जरूर हुई थी, लेकिन मेरा मानना है कि जो आखिरी रन बनाता है, वही मैच जीतता है।”

एक बार फिर आलोचना का शिकार हुए गंभीर

इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर गंभीर को दोगला, कपटी और पाखंडी कहा है, क्योंकि उन्होंने हमेशा टीम की जीत में टीम योगदान के महत्व पर जोर दिया है, लेकिन अब हरभजन सिंह को मैच विजेता बता रहे हैं क्योंकि उन्होंने मैच विनिंग रन बनाए थे।

आपको बता दें, एशिया कप 2010 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में गंभीर ने 97 गेंदों में 83 रन बनाए थे, जबकि एमएस धोनी ने 71 गेंदों में 56 रन बनाए थे। वहीं, हरभजन सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे थे।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए