IND v NZ: कीवी स्पिनर्स की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 मैच आसानी से किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v NZ: कीवी स्पिनर्स की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 मैच आसानी से किया अपने नाम

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था।

New Zealand Team (Photo Source: BCCI)
New Zealand Team (Photo Source: BCCI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज रांची के JSCA स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड ने 21 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही कीवी टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली।

कॉनवे और मिचेल ने खेली अर्धशतकीय पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और फिन एलेन ने शुरुआत से ही आक्रामक रूख अपनायाऔर अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। टीम को पहले झटका 42 के स्कोर पर लगा जब फिन एलेन 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसी ओवर में मार्क चैपमैन भी अपना खाता खोले बिना चलते बने।

इसके बाद कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन फिलिप्स 17 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच कॉनवे अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे और उन्होंने 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। उनके बाद डैरिल मिचेल ने अंत के ओवर्स में कुछ बड़े शॉट लगाए। उन्होंने अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ 26 रन बटोरते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 57 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए।

फ्लॉप रहे टीम इंडिया के बल्लेबाज

जब बारी आई लक्ष्य का पीछा करने की तो टीम इंडिया की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। महज 15 रन के स्कोर तक टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इस मैच में शुभमन गिल (7), ईशान किशन (4) और राहुल त्रिपाठी (0) बिना कुछ खास कमाल किए बिना ही पवेलियन लौटे गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला।

दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा। लेकिन 12वें ओवर में सूर्यकुमार यादव एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 34 गेंदों में 47 रन बनाए। उनके आउट होने के साथ ही टीम इंडिया की पारी बिखर गई। अंत में वाशिंगटन सुंदर ने कुछ बड़े शॉट्स जरूर लगाए लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिलाने के लिए काफी नहीं थे। अंत में टीम इंडिया 155 रन तक ही पहुंच सकी।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp