IND vs NZ: 'उमरान की जगह अर्शदीप को बाहर करना था यार'- दूसरे T20I की प्लेइंग इलेवन को देख भड़के फैंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs NZ: ‘उमरान की जगह अर्शदीप को बाहर करना था यार’- दूसरे T20I की प्लेइंग इलेवन को देख भड़के फैंस

पहले टी-20 मैच को टीम इंडिया 21 रनों से हार गई थी।

Umran Malik, Hardik Pandya and Ashdeep Singh (Image Credit- Twitter)
Umran Malik, Hardik Pandya and Ashdeep Singh (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं आज रविवार, 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला श्री अटल बिहारी बाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है।

मैच में टीम इंडिया टाॅस हार गई और मेहमान टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया मैनेजमेंट और हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। उनकी जगह युजवेंद्र चहल को खिलाया गया है।

तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के फैसले पर ट्विटर पर फैंस खुश नजर नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि कीवी टीम के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उमरान मलिक को 1 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 16 रन दिए थे, पर दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी पहले टी-20 मैच के दौरान निर्णायक साबित हुई थी।

पिछले मैच में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से बदला था मूमेंटम

बता दें कि एक समय 19 ओवर से पहले 150 के स्कोर बनाने वाली कीवी टीम ने अर्शदीप सिंह के चौथे और पारी के 20वें ओवर में 27 रन बटोर कर 176 रन बना दिए, जिसकी वजह से मूमेंटम न्यूजीलैंड के पास चला गया। तो वहीं गेंदबाजी की अनुकूल इस पिच पर टीम इंडिया 20 ओवर में सिर्फ 155 रन ही बना पाई और मैच को 21 रनों से गंवा दिया।

हालांकि पहले टी-20 मैच के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि दूसरे टी-20 में अर्शदीप सिंह को बाहर बिठाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया मैनेजमेंट और हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक को इस मैच से बाहर कर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। खैर अब देखने लायक बात होगी उमरान की जगह खेलने वाले युजी चहल मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया: 

शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाॅशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

देंखे फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन

close whatsapp