IND vs NZ: ‘उमरान की जगह अर्शदीप को बाहर करना था यार’- दूसरे T20I की प्लेइंग इलेवन को देख भड़के फैंस
पहले टी-20 मैच को टीम इंडिया 21 रनों से हार गई थी।
अद्यतन - जनवरी 29, 2023 7:15 अपराह्न

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस समय तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं आज रविवार, 29 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला श्री अटल बिहारी बाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जा रहा है।
मैच में टीम इंडिया टाॅस हार गई और मेहमान टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया मैनेजमेंट और हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में खेलने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। उनकी जगह युजवेंद्र चहल को खिलाया गया है।
तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के फैसले पर ट्विटर पर फैंस खुश नजर नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि कीवी टीम के खिलाफ पहले टी-20 मैच में उमरान मलिक को 1 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 16 रन दिए थे, पर दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी पहले टी-20 मैच के दौरान निर्णायक साबित हुई थी।
पिछले मैच में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से बदला था मूमेंटम
बता दें कि एक समय 19 ओवर से पहले 150 के स्कोर बनाने वाली कीवी टीम ने अर्शदीप सिंह के चौथे और पारी के 20वें ओवर में 27 रन बटोर कर 176 रन बना दिए, जिसकी वजह से मूमेंटम न्यूजीलैंड के पास चला गया। तो वहीं गेंदबाजी की अनुकूल इस पिच पर टीम इंडिया 20 ओवर में सिर्फ 155 रन ही बना पाई और मैच को 21 रनों से गंवा दिया।
हालांकि पहले टी-20 मैच के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि दूसरे टी-20 में अर्शदीप सिंह को बाहर बिठाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम इंडिया मैनेजमेंट और हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक को इस मैच से बाहर कर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। खैर अब देखने लायक बात होगी उमरान की जगह खेलने वाले युजी चहल मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया:
शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाॅशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
देंखे फैंस ने किस प्रकार दिए रिएक्शन
Umran Malik ki jagah Arshdeep ko bitana tha.
— Adish Shetty (@AdishDeGea) January 29, 2023
Why Arshdeep is in the team and Umran Malik is out??
Arshdeep had got his 4 over after conceding that much runs but Umran has just got 1 over why??— Team India 🇮🇳 (@krirapremi) January 29, 2023
Why Umran Malik is out of playing XI? Mavi or Arshadeep can rested. Umraan is future of our fast bowling. He can play a vital role in World Cup 2023.
— Abhijit Misal (@abhijitmisal99) January 29, 2023
Last match of arshdeep's career?
— SANDHU⚡ (@sukhmansandhu09) January 29, 2023
Very good khilate rho .Shaw ko ab next year khilana,match dekhna hi bakwas hai inka pandya khud ko Tees maar khan captain samjh rha hai
— Shalini Negi🇮🇳 (@Shalininegi13) January 29, 2023
Aaj v harega.
— Hirak Jyoti Nath (@HellohirAk) January 29, 2023
उमर को अगर बेस्ट बॉलर बनाना है तो उसे बराबर खिलाना चाहिए कोच ऑर कैप्टन को जरा बिना डरे उसका सपोर्ट करना चाहिए
— Amit Kumar (@Kum66902917Amit) January 29, 2023
In – Yuzvendra Chahal ✅
Out – Umran Malik ❌New Zealand have won the toss and are batting first in the second T20I against India.#India #INDvsNZ #YuzvendraChahal #UmranMalik #Cricket pic.twitter.com/8rVh5L5sSh
— Wisden India (@WisdenIndia) January 29, 2023
Umran Malik concedes 16 runs in one over and doesn't get another bowl and is dropped the next match. Arshdeep Singh concedes 27 runs in one over and retains his place in the side. Pretty much sums up India under Hardik. #indvsnz #umranmalik #dropped #shameful
— Saurav Das (@sandman_returns) January 29, 2023
Both should be there #UmranMalik and Mavi
But Uncle Chahal- sorryClown management continues
We should lose 0-3 #INDVsNZT20 #Cricket https://t.co/flZvYjywFZ— Advanced Apps (@WebprogrPRO) January 29, 2023
UMRAN MALIK ASEY KABHI B Behtr bowler nhi ban sakta osko 1 match khelatey hain osme osko runs partey hain next match mein drop kr daitey hain Haris Rauf ki example he dekh loo jab wo aya tha team mein to porey
1 .2 sal osko maar pari jaise jaise khelta gia wo behtr hota gia ajj— Faizan (@Faizan40458913) January 29, 2023