ग्लेन फिलिप्स का कैच लेने के बाद बच्चों की तरह खुश हुए विराट कोहली, मैदान पर ही करने लगे डांस - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन फिलिप्स का कैच लेने के बाद बच्चों की तरह खुश हुए विराट कोहली, मैदान पर ही करने लगे डांस

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली बल्ले से रहे थे फ्लॉप।

infoVirat Kohli. (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी कल इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मैच को टीम इंडिया ने 90 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में विराट कोहली का बल्ला तो ज्यादा चल नहीं सका लेकिन उन्होंने अपने डांस से जरूर सुर्खियां बटोरी। आपको बता दें कि, विराट ने इस मैच में 27 गेंदों पर 36 रन बनाए।

वहीं बात करें विराट के उस डांस की तो इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के 28वें ओवर में देखने को मिला। तीसरे मैच में टीम इंडिया की जीत तय लग रही थी लेकिन जिस तरह से डेवन कॉनवे बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि, इस मैच का नतीजा किसी भी तरफ जा सकता है। वहीं उनके साथ उस वक्त क्रीज पर मौजूद ग्लेन फिलिप्स ऐसे बल्लेबाज थे जो किसी भी वक्त अपनी बल्लेबाजी से मैच का रूख मोड़ सकते थे।

लेकिन शार्दुल ठाकुर ने ऐसा कुछ भी नहीं होने दिया। दरअसल कीवी टीम की पारी के 28वें ओवर की चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने फिलिप्स को पवेलियन की राह दिखा दी। फिलिप्स ने ठाकुर की गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेजना चाहा लेकिन कोहली ने कैच लपक लिया। इस कैच को लपकने के बाद कोहली काफी खुश दिखे और फिर डांस करने लगे और उनके डांस का वीडियो तेजी से वायरल भी हो गया।

यहां देखिए विराट का वो डांस

वहीं बात करें इस मुकाबले की तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 385 रन बनाए। रोहित शर्मा ने अपने शतक के सूखे को खत्म करते हुए 101 रनों की पारी खेली। वहीं उनके दूसरे सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल ने भी इस मैच में शानदार शतक लगाया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की।

न्यूजीलैंड की टीम इस विशाल स्कोर के सामने टिक नहीं पाई। कीवी टीम की ओर से कॉनवे ने सबसे ज्यादा 138 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए।

close whatsapp