IND vs PAK: बारिश ने किया सारा मूड खराब… पाकिस्तान को मिला इतने रनों का लक्ष्य, भारत के हाथ से फिसला मैच..!
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 266 रनों पर ऑलआउट हो गई।
अद्यतन - सितम्बर 2, 2023 9:46 अपराह्न

IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन टीम 48.5 ओवरों में 266 रनों पर ऑलआउट हो गई।
इशान किशन ने (82 रन) और हार्दिक पांड्या ने (87 रन) की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। लेकिन खेल में एक बार फिर बारिश ने खलल डाल दिया है। बारिश के चलते दूसरी पारी शुरू होने में काफी ज्यादा देरी हो रही है। बारिश के चलते अब (IND vs PAK) खेल में डकवर्थ-लुईस नियम लागू हो सकता है और पाकिस्तान के लिए टारगेट कम हो सकता है।
IND vs PAK: पाकिस्तान को मिलेगा इतने रनों का लक्ष्य
आपको बता दें अगर ओवर कम किया जाता है तो ऐसे में पाकिस्तान के लिए ही मुसीबतें बढेंगी। अगर खेल 45 ओवर का होता है तो लक्ष्य 254 रनों का होगा। वहीं अगर (IND vs PAK) खेल 40 ओवर का हुआ तो लक्ष्य 239 रन, और अगर 30 ओवर का हुआ तो 203 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान को मिलेगा। लेकिन अगर खेल 20 ओवर का कर दिया जाएगा तो इससे पाकिस्तान को फायदा होगा। 20 ओवर के हिसाब से पाकिस्तान को 155 रनों का लक्ष्य मिलेगा।
यह भी पढ़े- IND vs PAK: ‘एक बिहारी पूरे पाकिस्तान पर भारी..’- इशान किशन ने बचाई भारत की लाज, फैंस ने ठोका सलाम
If overs are reduced, Pakistan's target will be:
254 if 45 overs
239 if 40 overs
203 if 30 overs
155 if 20 overs— Mazher Arshad (@MazherArshad) September 2, 2023
रोहित, कोहली और गिल हुए फ्लॉप
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा जब कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर शाहीन अफरीदी के हाथों पवेलियन लौट गए। विराट कोहली भी 7वें ओवर में मात्र (4 रन) पर शाहीन अफरीदी के शिकार बन गए। जिसके बाद शुभमन गिल और चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर हारिस रऊफ के आगे विकेट गंवा बैठे।
इशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इशान किशन ने 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली।