पाकिस्तान पर भारी पड़ी Ishan Kishan की पारी, फैंस ने ठोका सलाम

IND vs PAK: ‘एक बिहारी पूरे पाकिस्तान पर भारी..’- इशान किशन ने बचाई भारत की लाज, फैंस ने ठोका सलाम

इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 81 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली।

Ishan Kishan (Photo Source: Twitter)

IND vs PAK, Ishan Kishan: एशिया कप (Asia Cup) 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन वो टीम पर भारी पड़ते हुए नजर आया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 266 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक विकेट गंवाते हुए नजर आए।

लेकिन फिर इशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या ने भारत की पारी को संभाला और टीम को 200 के पार लेकर गए। इशान किशन (Ishan Kishan) का प्रदर्शन देख सोशल मीडिया पर फैंस फूले नहीं समां रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर इशान किशन की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।

भारत के लिए Ishan Kishan ने खेली शानदार पारी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को पहला झटका पांचवें ओवर में लगा जब कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर शाहीन अफरीदी के हाथों पवेलियन लौट गए। जिसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आए, लेकिन वह भी 7वें ओवर में मात्र (4 रन) पर शाहीन अफरीदी के शिकार बन गए। जिसके बाद शुभमन गिल और चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर हारिस रऊफ के आगे विकेट गंवा बैठे।

जिसके बाद इशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी हुई। इशान किशन ने 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने 90 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया।

इशान किशन (Ishan Kishan) के रूप में भारत को एक ऐसे खिलाड़ी की सौगात हुई है जो बड़े मैचों में और खासकर दबाव के पल में आकर अपना शानदार खेल दिखा सकता है। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि इशान किशन (Ishan Kishan) एक बिग मैच प्लेयर बनते जा रहे हैं।

यह भी पढ़े- Asia Cup 2023: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली अविश्वसनीय पारी, ट्विटर पर तमाम लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

यहां देखें इशान किशन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

https://twitter.com/Heartless_Again/status/1697970334287438201?s=20

https://twitter.com/SingjParth/status/1697971651907096680?s=20

https://twitter.com/jerrysachin219/status/1697971986155335867?s=20

https://twitter.com/paneerpulao/status/1697954493068152938?s=20

close whatsapp