IND vs PAK मैच रद्द होने के बाद जमकर हंसी-मजाक करते नजर आए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK मैच रद्द होने के बाद जमकर हंसी-मजाक करते नजर आए भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी

IND vs PAK: भारत-पाक के खिलाड़ियों के बीच रिश्ते भी पहले से काफी बेहतर हो रहे हैं, जो एशिया कप 2023 में भी देखने को मिल रहा है। 

India, Pakistan players (Photo Source: Twitter)
India, Pakistan players (Photo Source: Twitter)

बीते शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2023 का ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया। हालांकि यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं इस मैच से पहले और मैच रद्द होने के बाद टीम इंडिया और पाक टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

दरअसल वायरल हो रही तस्वीर में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक दूसरे से बातचीत करते नजर आएं। बता दें बारिश के कारण मैच रद्द होने के बाद विराट कोहली को मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan), बाबर आजम (Babar Azam), हारिस रऊफ और अन्य खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा गया।

इतना ही नहीं विराट कोहली (Virat Kohli) को मैच से पहले पाकिस्तान के गेंदबाज हारिश रऊफ (Harish Rauf) के साथ भी बातचीत करते और उन्हें गले लगाते हुए देखा गया था। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है

बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों का असर क्रिकेट पर भी पड़ा है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई मैचों में काफी विवाद भी देखने को मिल चुका है। हालांकि बीते कुछ सालों में बदलाव भी नजर आएं। अब भारत-पाक के खिलाड़ियों के बीच रिश्ते भी पहले से काफी बेहतर हो रहे हैं, जो एशिया कप 2023 में भी देखने को मिल रहा है।

 

वहीं अगर इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 10 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे अच्छी बल्लेबाजी ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने की।

वहीं पाक की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी नसीम शाह (Naseem Shah), हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने की। हालांकि बारिश के कारण इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा।

यहां पढ़ें: इस एक प्लेयर की वजह से आपस में ही भीड़ गए मोहम्मद कैफ और गौतम गंभीर! वजह आपको भी कर देगी हैरान

close whatsapp