IND vs PAK: बारिश के बावजूद भी होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, ACC ने उठाया बड़ा कदम, पढ़े पूरी खबर
एशिया कप 2023 सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 5:16 अपराह्न

IND vs PAK: एशिया कप (Asia Cup) 2023 में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) अपना दमखम दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही टीमें सुपर-4 में पहुंच चुकी है। सुपर-4 राउंड में दोनों टीमों के बीच महामुकाबला 10 सितंबर को आर. प्रेमादासा स्टेडियम कोलंबो में खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला बारिश के चलते रद्द पर समाप्त हुआ था।
टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। भारी बारिश के चलते दूसरी पारी शुरू नहीं हो पाई और फिर अंपायर को मैच रद्द ही करना पड़ा। भारत और पाकिस्तान जब सुपर-4 में आमने-सामने होंगे तब भी कोलंबो की बारिश विलेन बनने का काम करने वाली है। जिसे लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अब बड़ा फैसला ले लिया है।
भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच के लिए रखा गया रिजर्व डे
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने कोलंबो में भारी बारिश को देखते हुए 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस बड़े मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला लिया है। क्रिकेट पाकिस्तान की खबर के अनुसार अगर 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं हो पाता है तो यह मैच 11 सितंबर को रिजर्व डे के दिन खेला जाएगा।
अगर मैच 11 सितंबर को होता है तो भारत को दो बैक टू बैक मैच खेलने होंगे। 12 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाना है। आपको बता दें एशिया कप 2023 सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान का मैच एकमात्र मुकाबला होगा जिसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसके अलावा अगर किसी मैच में बारिश बाधा डालती है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा। भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा सिर्फ फाइनल मुकाबले के लिए ही रिजर्व डे होगा।
यह भी पढ़े- Asia Cup 2023: जय शाह के ‘सुरक्षा की चिंता’ को लेकर बयान पर शाहिद अफरीदी ने रखा अपना पक्ष
90 प्रतिशत है बारिश की संभावना
10 सितंबर को कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, और 45% तूफान के आने की भी संभावना हैं। किसी भी हाल में मौसम साफ रहने की उम्मीद नहीं है। कोलंबो के मौसम को देखते हुए ही एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा रिजर्व डे रखने का प्लान बनाया गया है।