IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे में Multiformat Series खेलने के लिए तैयार है टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे में Multiformat Series खेलने के लिए तैयार है टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे में तीन मैचों की टी-20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।

IND vs SA (Photo Source: Twitter)
IND vs SA (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा टाइट है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे में दो मैचों की टेस्ट सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है। जिसके बाद टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करेगी। जिसके बाद एशिया कप 2023 के लिए भारत श्रीलंका का दौरा करेगा।

एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में आयोजित किया जाएगा। टीम इंडिया मल्टीफॉर्मेट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है।

दिसंबर-जनवरी में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगा भारत

भारतीय टीम दिसंबर और जनवरी में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी। दौरे की शुरूआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज से होगी, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। और फिर गांधी-मंडेला ट्रॉफी फ्रीडम सीरीज के तहत दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

साउथ अफ्रीका दौरे को लेकर जय साह ने कहा, ‘फ्रीडम सीरीज सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि इसमें दो अच्छी टेस्ट टीमें शामिल हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला, दो महान नेताओं का सम्मान करती है जिन्होंने हमारे देशों और उनके आसपास की दुनिया को आकार दिया।’

यह भी पढ़े- वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू में शतक जड़ चुके यशस्वी जायसवाल के बचपन के कोच ने उनकी जमकर प्रशंसा की

जय शाह ने आगे कहा, ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट और न्यू ईयर टेस्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से हैं और कार्यक्रम की योजना विशेष रूप से इन प्रमुख तारीखों के आसपास बनाई गई है। भारत को दक्षिण अफ्रीका में हमेशा मजबूत समर्थन मिला है, और मुझे विश्वास है कि फैंस को कुछ रोमांचक प्रतियोगिताओं का आनंद मिलेगा।’

यहां देखें साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

दिन दिनांक मैच जगह
रविवार 10 दिसंबर 2023 पहला टी-20 डरबन
मंगलवार 12 दिसंबर 2023 दूसरा टी-20 गकेबरहा
गुरूवार 14 दिसंबर 2023 तीसरा टी-20 जोहान्सबर्ग
रविवार 17 दिसंबर 2023 पहला वनडे जोहान्सबर्ग
मंगलवार 19 दिसंबर 2023 दूसरा वनडे गकेबरहा
गुरूवार 21 दिसंबर 2023 तीसरा वनडे पार्ल
मंगलवार 26 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023 पहला टेस्ट सेंचुरियन
बुधवार 3 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024 दूसरा टेस्ट केपटाउन

close whatsapp