भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले चौथे टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेले जाने वाले चौथे टी-20 मुकाबले की संभावित Dream11 टीम पर डालिए एक नजर

अभी तक इस टी-20 सीरीज में इशान किशन और हेनरिक क्लासेन की तरफ से शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली है।

India will lock horns with South Africa in the fourth fixture of the 5-match T20I series at Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot. (Photo Source: BCCI)
India will lock horns with South Africa in the fourth fixture of the 5-match T20I series at Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot. (Photo Source: BCCI)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच में खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार 48 रनों से जीत हासिल करते हुए इस सीरीज को जीवित रखने का काम किया। क्योंकि शुरुआती 2 मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने लगातार एकतरफा जीत हासिल करते हुए सीरीज में अपनी पकड़ को काफी मजबूत कर लिया था।

लेकिन इसके बाद विशाखापट्टनम के मैदान में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन किया और इस सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल की। तीसरे मुकाबले में इशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। जिससे भारतीय टीम एक बेहतर स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल के अलावा युजवेंद्र चहल का भी जादू देखने को मिला जिन्होंने अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों को इस मुकाबले में बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। जिसके बाद अब टीम इंडिया इसी लय को चौथे टी-20 में भी बरकरार रखने की कोशिश करेगी ताकि सीरीज को 2-2 की बराबरी पर लाया जा सके।

मैच जानकारी:

चौथा टी-20 – भारत बनाम साउथ अफ्रीका

स्थान – सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसियेशन स्टेडियम, राजकोट

दिन और समय – 17 जून को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

राजकोट के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यह पूरी तरह से बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर यहां पर 183 रन है और इसी कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके।

संभावित अंतिम एकादश:

भारत

इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम की बात की जाए तो उसमें कप्तान ऋषभ पंत किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे। पिछले मुकाबले में हर्षल पटेल और चहल से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली जिसके बाद ऐसा ही प्रदर्शन इस मैच में भी उनसे उम्मीद होगी।

संभावित एकादश – रुतुराज गायकावड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

साउथ अफ्रीका

तीसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। लेकिन इसके बावजूद कप्तान तेंबा बावूमा टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे।

संभावित एकादश – तेंबा बावूमा (कप्तान), रीजा हेनड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रीस वैन डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, ऑनरिक नॉर्खिया।

संभावित Dream11 टीम:

हेनरिक क्लासेन, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, रीस वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या, ड्वेन प्रिटोरियस (उप-कप्तान), हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, कगिसो रबाडा।

close whatsapp