यूसुफ पठान को भारत बनाम श्रीलंका पहले T20I के दौरान भाई इरफान पठान से मिली डेब्यू कैप! - क्रिकट्रैकर हिंदी

यूसुफ पठान को भारत बनाम श्रीलंका पहले T20I के दौरान भाई इरफान पठान से मिली डेब्यू कैप!

भारत बनाम श्रीलंका T20I सीरीज का दूसरा मैच पुणे में 5 जनवरी को खेला जाएगा।

Yusuf Pathan and Irfan Pathan (Image Source: Instagram)
Yusuf Pathan and Irfan Pathan (Image Source: Instagram)

क्रिकेट जगत के मशहूर भाइयों की जोड़ी, यूसुफ पठान और इरफान पठान, एक बार फिर एक मैच के दौरान एक-साथ नजर आई। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मैदानी एक्शन में शामिल नहीं हुए थे, बल्कि स्टार स्पोर्ट्स के ब्राडकास्टिंग पैनल के रूप में एक-साथ नजर आए थे।

दरअसल, 3 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मैच के दौरान यूसुफ पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के अतिथि पैनल ने रूप में स्टूडियो में एंट्री की और उन्हें अपने भाई इरफान पठान से ग्रैंड वेलकम मिला।

आपको बता दें, पठान भाइयों ने साल 2009 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 विकेट की यादगार जीत दिलाई थी, जिसके बाद युसूफ पठान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अब 14 साल बाद, दोनों भाइयों ने भारत बनाम श्रीलंका मैच का क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में लुफ्त उठाया।

यूसुफ पठान को भाई इरफान पठान से मिली डेब्यू कैप

इरफान पठान पहले से ही स्टार स्पोर्ट्स से ब्रॉडकास्टर के रूप में जुड़ें हुए हैं, और अब यानी 3 जनवरी को यूसुफ पठान ने भी क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में डेब्यू किया है। पठान भाइयों द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में इरफान को अपने भाई यूसुफ को डेब्यू कैप देते हुए स्टार स्पोर्ट्स के ब्राडकास्टिंग पैनल में स्वागत करते हुए देखा जा सकता है। जिसके बाद दोनों के बीच खास मिलाप भी देखा गया, वहीं जतिन सप्रू ने तालियां बजाकर पूर्व ऑलराउंडर का स्टूडियो में स्वागत किया।

यहां देखिए पठान भाइयों के उस खास पल का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

अगर मैच की बात करे, तो टीम इंडिया ने दीपक हुड्डा (41*) और शिवम मावी (4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बदौलत अंतिम ओवर में श्रीलंका को दो रनों से मात देकर जारी तीन मैचों की T20I सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस T20I सीरीज का दूसरा मैच पुणे में 5 जनवरी को खेला जाएगा।

close whatsapp