अफगान क्रिकेट फैन ने Irfan Pathan को भेंट की खूबसूरत तस्वीर, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अफगान क्रिकेट फैन ने Irfan Pathan को भेंट की खूबसूरत तस्वीर, क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच की है ये तस्वीर 

(Image Credit- Twitter X)
(Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) को जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में एक अफगान क्रिकेट फैन ने खूबसूरत तस्वीर भेंट की है। बता दें कि यह घटना पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान 23 अक्टूबर को हुए मैच के बाद की है, जब अफगान टीम की ऐतिहासिक जीत पर इरफान पठान पोस्ट मैच के दौरान राशिद खान के साथ डांस करते हुए नजर आए थे।

साथ ही बता दें कि इरफान और राशिद के इस डांस की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। तो वहीं अब इरफान पठान को इस घटना की एक खूबसूरत तस्वीर एक अफगान क्रिकेट फैन ने उन्हें भेंट की है।

बता दें कि इस बात की जानकारी क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी। तो वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए पठान ने कैप्शन में लिखा- This is so beautifully made by an Afghan fan (इसे एक अफगानी फैन ने बहुत खूबसूरती से बनाया है)

देखें इरफान पठान की ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए इस मैच का हाल बताएं तो मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए। तो वहीं जब अफगानिस्तान इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 49 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया।

साथ ही बता दें कि यह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर वनडे और वर्ल्ड कप इतिहास की पहली जीत थी। मैच में अफगान टीम के लिए इब्राहिम जादरान को 87 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया था।

ये भी पढ़ें- ‘Jaise Ch***r nahi Hote’: लाइव टीवी पर वसीम अकरम ने गुस्से में बोल दी ऐसी बात, अब हो रही जमकर आलोचना

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?