IND v SL Dream 11 Prediction: दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 और ड्रीम 11, टिप्स यहां जानिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v SL Dream 11 Prediction: दूसरे वनडे मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11 और ड्रीम 11, टिप्स यहां जानिए

मोहम्मद सिराज पिछले साल से वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Team India (Pic Source-Twitter)
Team India (Pic Source-Twitter)

भारत (IND) गुरुवार (12 जनवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका (SL) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे खेलेगा। पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्कोरबोर्ड पर सात विकेट के नुकसान पर 373 रन का विशाल स्कोर पोस्ट करने के बाद उस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया था। टीम मैनेजमेंट ने इशान किशन की जगह शुभमन गिल को प्लेइंग 11 में लेने का फैसला किया।

गिल ने पहले विकेट के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ 143 रन जोड़े। हालांकि पहले मैच में दोनों ही भारतीय सलामी बल्लेबाज अपना शतक बनाने से चूक गए। उस मैच में विराट कोहली शानदार लय में दिखे और वनडे में अपना 45वां शतक लगाया। वहीं श्रीलंका की ओर से कसुन राजिथा ने तीन विकेट चटकाए लेकिन उन्होंने दस ओवर में 88 रन दिए।

वहीं श्रीलंका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर की समाप्ति तक तीन विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि इसके बाद धनंजया डी सिल्वा ने 40 गेंदों पर 47 रन बनाए और श्रीलंकाई पारी को संभाला। वहीं पथुम निसंका ने इस फॉर्मेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और अपना पांचवां अर्धशतक जमाया। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका भी T20I f=फॉर्म को जारी रखते हुए 88 गेंदों पर 108 रन बनाए।

हालांकि, ये सभी पारियां श्रीलंका को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थीं। T20I सीरीज के दौरान श्रीलंका की सबसे बड़ी कमजोरी उनके मिडिल ऑर्डर में देखने को मिली थी। दूसरी तरफ भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव के साथ उतर सकते हैं।

मैच जानकारी (MATCH DETAILS)

मुकाबला- भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे

close whatsapp