'उसने वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए सब कुछ किया है' मोहम्मद सिराज की तारीफ में बोले इरफान पठान  - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उसने वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए सब कुछ किया है’ मोहम्मद सिराज की तारीफ में बोले इरफान पठान 

मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 3 विकेट निकाले थे।

Mohammed Siraj and Irfan Pathan (Image Credit- Twitter)
Mohammed Siraj and Irfan Pathan (Image Credit- Twitter)

जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में मौका मिलने पर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चौका लगाया है। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया है।

गौरतलब है कि कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर हुए दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट निकालकर श्रीलंका को 215 रनों पर समटने में टीम इंडिया की मदद की थी। तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और विश्व कप विजेता खिलाड़ी इरफान पठान ने मोहम्मद सिराज को लेकर बड़ा बयान दिया है।

इरफान पठान को लगता है कि मोहम्मद सिराज ने विश्व कप में अपने आप को शामिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है और उन्होंने वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए सब कुछ किया है।

सिराज को वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं इरफान

बता दें कि मोहम्मद सिराज को लेकर स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत में इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है। पठान ने कहा, 50 ओवर वर्ल्ड कप के नजरिए से सिराज ने सब कुछ किया है। उनका नाम वर्ल्ड कप टीम के लिए नहीं भुलाया नहीं जाना चाहिए, क्योंकि वह नियमित रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं।

पठान ने आगे कहा, यह केवल श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बारे में नहीं है। आप लगातार देख रहे हैं कि सिराज नई गेंद से हर सीरीज में लगातार विकेट ले रहे हैं। वह गेंद को दोनों तरफ घुमा रहे हैं, तेज गेंदबाजी कर रहे हैं और अपना लेवल सुधार रहे हैं। वह अपनी वनडे फाॅर्म को टी-20 में कनवर्ट करने की कोशिश करेंगे।

वह लगातार खेलकर आत्मविश्वास हासिल कर रहा है। आप उसे छोटे फाॅर्मेट में अपने आंकड़े सुधारते हुए देखेंगे। लेकिन टीम मैनेजमेंट की निगाहें सिर्फ 50 ओवर वर्ल्ड कप पर टिकी होंगी।

close whatsapp