शुभमन गिल को मिला ‘सारा’ का बहुत ‘सारा’ प्यार, वीडियो ने लगाई इंटरनेट पर आग
मुकाबले के दौरान जब भारतीय टीम मैदान पर फील्डिंग कर रही थी तब तमाम प्रशंसकों ने शुभमन गिल को 'सारा-सारा' बोलकर चिढ़ाना शुरू कर दिया।
अद्यतन - जनवरी 16, 2023 2:43 अपराह्न

तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 317 रन से मात देकर तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीनस्वीप किया। इस मैच में भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक जड़ा।
मुकाबले के दौरान जब भारतीय टीम मैदान पर फील्डिंग कर रही थी तब तमाम प्रशंसकों ने शुभमन गिल को ‘सारा-सारा’ बोलकर चिढ़ाना शुरू कर दिया। उस समय भारतीय सलामी बल्लेबाज बाउंड्री रोप के पास फील्डिंग कर रहे थे। शुभमन गिल ने भी हाथ हिलाकर प्रशंसकों को अपना जवाब दिया और वापस खेल की ओर ध्यान लगाने लगे।
बता दें, ऐसी अफवाह काफी समय से चल रही हैं कि भारतीय क्रिकेटर बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को डेट कर रहे हैं। यही नहीं ऐसी अफवाहें भी सुनने को मिली थी कि गिल भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को भी डेट कर रहे हैं ।
ये रही वीडियो:
Kab Sudrenge ye log 🤦🏻♂️😂😂#shubhmangill | pic.twitter.com/Ot3rCewGcG
— SHUBMAN 🇮🇳 (@Shubman_X77) January 16, 2023
मुकाबले की बात की जाए तो विराट कोहली ने इस तीसरे वनडे मैच में 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की मदद से 166* रन की शानदार शतकीय पारी के खेली। उनके अलावा शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 116 रन बनाए। इन दोनों की पारी की वजह से भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए जिसके बाद टीम के गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और श्रीलंका को 22 ओवर में मात्र 73 रन पर ऑलआउट कर दिया।
मेजबान की ओर से मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 32 रन देकर चार विकेट। अब इस सीरीज के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे और तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से होगी। तमाम भारतीय प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि इस सीरीज को भी भारतीय टीम अपने नाम करें।