बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल
IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया कैसी होगी टीम इंडिया की रणनीति पाकिस्तान के खिलाफ
जारी एशिया कप में सुपर फोर का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को खेला जाएगा।
अद्यतन - सितम्बर 10, 2023 3:03 अपराह्न

एशिया कप 2023 में अब तक कुछ रोमांचक मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिले हैं। ग्रुप स्टेज के बाद बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर फोर में जगह बनाई है।
तो वहीं अब सुपर फोर में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि कल 10 सितंबर को दोनों टीमों के बीच सुपर फोर का तीसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि टीम इंडिया की इस मुकाबले में रणनीति किस प्रकार रहने वाली है। गौरतलब है कि गिल 2 सितंबर को हुए मैच में 32 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।
हमें शुरू से ही डाॅमिनेट करना होगा- शुभमन गिल
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच से पहले शुभमन गिल ने हिदुंस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार कहा- जब आप इस लेवल पर क्रिकेट खेलते हैं तो आप अपने करियर में ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ खेलते हैं। लेकिन हम अन्य टीमों के तुलना में पाकिस्तान के खिलाफ उतना नहीं खेलते हैं। उनके पास एक क्वालिटी गेंदबाजी है। जब आप इस तरह की गेंदबाजी का सामना बार-बार नहीं करते, तो आप इसके आदि नहीं होते हैं, जिससे कि खेल पर फर्क पड़ता है।
गिल ने आगे कहा- वे (पाकिस्तानी गेंदबाज) बहुत अलग तरह के तेज गेंदबाज हैं। शाहीन अफरीदी गेंद को काफी स्विंग कराते हैं और नसीम पूरी तरह से पेस पर निर्भर हैं, और उन्हें विकेट से भी मदद मिलती है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर हमें अच्छी शुरूआत करनी होगी, और शुरू से ही उनपर डाॅमिनेट करना होगा।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो