IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया कैसी होगी टीम इंडिया की रणनीति पाकिस्तान के खिलाफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK: शुभमन गिल ने बताया कैसी होगी टीम इंडिया की रणनीति पाकिस्तान के खिलाफ

जारी एशिया कप में सुपर फोर का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को खेला जाएगा। 

India vs Pakistan (Image Credit- Twitter)
India vs Pakistan (Image Credit- Twitter)

एशिया कप 2023 में अब तक कुछ रोमांचक मैच क्रिकेट फैंस को देखने को मिले हैं। ग्रुप स्टेज के बाद बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान, भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर फोर में जगह बनाई है।

तो वहीं अब सुपर फोर में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि कल 10 सितंबर को दोनों टीमों के बीच सुपर फोर का तीसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने बड़ा बयान देते हुए बताया है कि टीम इंडिया की इस मुकाबले में रणनीति किस प्रकार रहने वाली है। गौरतलब है कि गिल 2 सितंबर को हुए मैच में 32 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।

हमें शुरू से ही डाॅमिनेट करना होगा- शुभमन गिल

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच से पहले शुभमन गिल ने हिदुंस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार कहा- जब आप इस लेवल पर क्रिकेट खेलते हैं तो आप अपने करियर में ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के साथ खेलते हैं। लेकिन हम अन्य टीमों के तुलना में पाकिस्तान के खिलाफ उतना नहीं खेलते हैं। उनके पास एक क्वालिटी गेंदबाजी है। जब आप इस तरह की गेंदबाजी का सामना बार-बार नहीं करते, तो आप इसके आदि नहीं होते हैं, जिससे कि खेल पर फर्क पड़ता है।

गिल ने आगे कहा- वे (पाकिस्तानी गेंदबाज) बहुत अलग तरह के तेज गेंदबाज हैं। शाहीन अफरीदी गेंद को काफी स्विंग कराते हैं और नसीम पूरी तरह से पेस पर निर्भर हैं, और उन्हें विकेट से भी मदद मिलती है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर हमें अच्छी शुरूआत करनी होगी, और शुरू से ही उनपर डाॅमिनेट करना होगा।

ये भी पढ़ें- PAK vs IND: देखें एशिया कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान कोलंबो में होने वाले मैच के रिकाॅर्ड्स, स्टैट व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

बस एक काम करते ही दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन जाएंगे शुभमन गिल ICC ODI Ranking: सिराज ने 9वें से सीधा पहले पायदान पर मारी छलांग 5 बल्लेबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक वर्ल्ड कप 2023 से पहले चोटिल हुए ये 10 खिलाड़ी, टीमों की बढ़ी टेंशन..! वनडे में भारत के लिए 6 विकेट हॉल लेने वाले धाकड़ गेंदबाज 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निकाले हैं सबसे ज्यादा विकेट इंजीनियरिंग से सीधा क्रिकेट की दुनिया में टपक पड़े ये 5 खिलाड़ी 5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 2023 में वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट ODI में वापसी के लिए तैयार है अश्विन, पिछले 10 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन