IND vs WI 2025: 'रन बनाने के बाद राय कैसे बदल जाती है' पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने केएल राहुल के आलोचकों पर साधा निशाना 

IND vs WI 2025: ‘रन बनाने के बाद राय कैसे बदल जाती है’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने केएल राहुल के आलोचकों पर साधा निशाना 

अहमदाबाद टेस्ट मैच में राहुल ने 9 साल बाद भारत में टेस्ट शतक लगाया है।

KL Rahul (Image Credit- Twitter X)
KL Rahul (Image Credit- Twitter X)

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है। तो वहीं, राहुल ने अपनी इस फाॅर्म को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी दिखाया।

राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अहमदाबाद टेस्ट मैच में 197 गेंदों में 100 रनों की कमाल की पारी खेली। राहुल ने इस शतकीय पारी के दौरान 12 चौके लगाए। साथ ही 9 साल बाद घर पर शतक भी लगाया। तो वहीं, अब केएल राहुल की इस पारी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपना पक्ष रखा है। कैफ ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ पारियां खेलने के बाद राय कैसे बदल जाती है।

मोहम्मद कैफ ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि केएल राहुल की शतकीय पारी के बाद, मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा- “कुछ ही पारियों में रन बनाने के बाद राय कैसे बदल जाती है! अब उनके आलोचक कहते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं है। याद रखिए, केएल राहुल की ताकत उनका विश्वास और कड़ी मेहनत है। यही बात उन्हें हर गिरावट के बाद उठने और दबाव के बावजूद अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है।”

भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त

अहमदाबाद में जारी पहले टेस्ट के बारे में आपको जानकारी दें, तो भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति पर 128 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर कुल 448 रन बना लिए हैं।

भारत की वेस्टइंडीज पर बढ़त 286 रनों की हो गई है, क्योंकि वेस्टइंडीज की पहली पारी को भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 162 रनों पर समेट दिया है। दूसरे दिन स्टंप के समय क्रीज पर रवींद्र जडेजा 104* और वाॅशिंगटन सुंदर 9* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच में फिलहाल भारत की पकड़ मजबूत हो गई है। फैंस को तीसरे दिन मुकाबले का परिणाम देखने को मिल सकता है।

close whatsapp