IND vs WI 2025: केएल राहुल ने 9 साल बाद जड़ा घरेलू टेस्ट शतक, अहमदाबाद में ठोका करियर का 11वां शतक

IND vs WI 2025: केएल राहुल ने 9 साल बाद जड़ा घरेलू टेस्ट शतक, अहमदाबाद में ठोका करियर का 11वां शतक

चेन्नई में दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ उनका आखिरी घरेलू शतक 199 रन का था।

KL Rahul Smashes 11th Test Century (image via BCCI/X)
KL Rahul Smashes 11th Test Century (image via BCCI/X)

भारत के ओपनर केएल राहुल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में घरेलू मैदान पर टेस्ट शतक लगाने के नौ साल के इंतजार को खत्म किया।

मैच के दूसरे दिन राहुल ने 190 गेंदों में 12 चौकों की मदद से अपना 11वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह भारत में उनका दूसरा टेस्ट शतक था, इससे पहले उन्होंने दिसंबर 2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे।

राहुल ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर कुल 13 शतक लगाए हैं। इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड बून और बिल लॉरी, जोफ मार्श, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर और जॉन राइट जैसे खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है।

वेस्टइंडीज के पहले दिन 162 रन पर ऑलआउट होने के बाद भारत को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी। राहुल, जो पहले दिन 53 रन पर नाबाद थे, उन्होंने शांत और संयमित बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के सटीक बोलिंग अटैक का सामना किया।

लंच तक भारत 218/3 के स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी उनका अच्छा साथ दिया, जिन्होंने 50 रन की तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल और गिल ने मिलकर 98 रनों की अहम साझेदारी की, जिससे भारत वेस्टइंडीज के पहले इनिंग के स्कोर से आगे निकल गया और मैच पर अपना दबदबा बना लिया।

राहुल की पारी उनकी क्लासिकल स्टाइल के लिए खास रही, जिसमें उनका शानदार फुटवर्क, धैर्य और शॉट सिलेक्शन देखने लायक था। लंच तक भारत 218/3 के स्कोर के साथ मजबूत स्थिति में आ गया और मेहमान टीम से 56 रन की बढ़त हासिल कर ली।

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए ओपनर के तौर पर अब तक 10 टेस्ट शतक लगाए हैं। यह संख्या पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के नौ शतकों से ज्यादा है। भारत के लिए टेस्ट ओपनर के तौर पर सिर्फ सुनील गावस्कर (33), वीरेंद्र सहवाग (22) और मुरली विजय (12) ने ही इससे ज्यादा शतक लगाए हैं।

close whatsapp