IND vs WI: शतक जड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा
यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा से हुई बातचीत को लेकर खुलासा भी किया, कहा कि, उन्होंने मुझे जमकर खेलने के लिए कहा।
अद्यतन - Jul 14, 2023 12:40 pm

डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। बता दें यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी की बदलौत भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की।
दरअसल पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 150 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी पूरी तरफ फ्लॉप रही। बता दें अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए।
वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 312 रन बनाए। बता दें भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया। साथ ही वह दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 143 रन बनाकर नाबाद भी लौटें।
रोहित ने मुझे बताया कि इस विकेट पर किस तरह से बैटिंग की जा सकती है- यशस्वी जायसवाल
वहीं दूसरे दिन के खेल समाप्त होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा से हुई बातचीत को लेकर खुलासा भी किया। बता दें उन्होंने कहा कि, जब मैं उनके साथ बैटिंग कर रहा था तो उन्होंने मुझे क्रीज पर जमकर खेलने के लिए कहा। उन्होंने (रोहित शर्मा) मुझसे कहा कि, इस विकेट पर किस तरह से बैटिंग की जा सकती है। हम कहां स्कोर कर सकते हैं। हां बेशक हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई।
उन्होंने आगे कहा कि, मैच से पहले भी उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम यह करना होगा। तुम ही वो एक इंसान हो। मैं भी यह सोच रहा था कि स्कोर कैसे कर सकता हूं। खुद को मेंटली कैसे इसके लिए तैयार कर सकता हूं। दरअसल मैंने यहां बल्लेबाजी करते हुए काफी कुछ सीखा है। दरअसल यशस्वी जायसवाल के इस वीडियो को ICC ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने भी शतक जड़ा और उन्होने अपना 10 वां टेस्ट शतक अपने नाम किया।
यहां देखिए यशस्वी जायसवाल का वो वीडियो
यहां पढ़ें: ट्रैविस हेड के साथ तुलना पर ये क्या कह गए AB de Villiers! जानिए क्या है पूरा माजरा